* डूबने के कारण हुई एक युवक की मृत्यु, मृत देह की गई रिकवर।
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। लगातार तीन दिन की छुट्टी होने के कारण हरिद्वार के घाटों में भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। इस दौरान सड़क पर वाहनों के दबाव के बीच यातायात को सुचारु रूप से आगे बढ़ाने के साथ-साथ हरिद्वार पुलिस के सामने श्रद्धालुओं को सकुशल स्नान कराकर गंतव्य हेतु रवाना करने की दोहरी चुनौती है।दोहरी चुनौती को स्वीकार कर कड़ी धूप के बीच दोनों क्षेत्रों में पसीना बहा रही हरिद्वार पुलिस के जवानों ने आज ट्रैफिक के कुशल संचालन के साथ-साथ घाटों पर सतर्क रहते हुए डूब रहे 06 यात्रियों को सकुशल बचाया। इस दौरान 01 श्रद्धालु की डूबने के कारण मृत्यु हो गई। उक्त मृतक का शव भी जल पुलिस के जवानों ने सर्च अभियान चलाकर बाहर निकाला गया।
*जल पुलिस टीम-
1- डीप ड्राइवर जानू पाल 2- डीप ड्राइवर सन्नी3- डीप ड्राइवर अमित पुरोहित 4- डीप ड्राइवर विक्रांत[07/04, 7:51 pm] +91 82799 50698:

*बचाए गए व्यक्तियों का विवरण-
1- विकास पुत्र अजीत निवासी हरियाणा2- सुमित पुत्र जगदीश निवासी जींद हरियाणा 3- प्रवीण पुत्र जगवीर निवासी उपरोक्त 4- अंकित पुत्र राजेन्द्र निवासी रसूलपुर हरिद्वार 5- अजय पुत्र विनोद निवासी ज्वालापुर6- बॉबी कश्यप पुत्र स्वर्गीय रमेश कश्यप निवासी लाल मन्दिर ज्वालापुर
*मृतक का विवरण-1- रोहित निवासी जींद हरियाणा ।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।