completing it with all facilities Dehradun division will be made a developed railway station Government of India Harrawala railway station Moradabad Slider States Under the "Amrit Bharat Station Scheme" Uttar Pardesh Uttarakhand

बड़ी खबर :भारत सरकार की “अमृत भारत स्टेशन योजना” के अंतर्गत मण्डल के हर्रावाला रेलवे स्टेशन को सभी सुविधाओं से पूर्ण कर बनाया जायेगा एक विकसित रेलवे स्टेशन।आखिर कैसे और क्या है प्लान ? Tap कर जाने

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

देहरादून / मुरादाबाद । भारतीय रेलवे पर रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए हाल ही में अमृत भारत स्टेशन योजना शुरू की गई है। यह योजना दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ निरंतर आधार पर स्टेशनों के विकास की परिकल्पना करती है।भारत सरकार द्वारा देश के अनेक रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत सभी सुविधाओं से पूर्ण कर विकसित रेलवे स्टेशन बनाने के लिए चिन्हित किया गया है।

वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक कोचिंग उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मण्डल  सुधीर सिंह ने बताया कि  इस महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत मुरादाबाद मण्डल के हर्रावाला रेलवे स्टेशन को भी चिन्हित किया गया है। आने वाले कुछ समय में मण्डल का हर्रावाला रेलवे स्टेशन सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। मण्डल के गति शक्ति यूनिट द्वारा इस महत्वपूर्ण योजना को साकार किया जायेगा।हर्रावाला उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले के डोईवाला ब्लॉक में एक गांव है। यह जिला मुख्यालय देहरादून से दक्षिण की और 12 किमी० और राज्य से 11 किमी0 दूर स्थित है। 

मण्डल का हर्रावाला रेलवे स्टेशन राजधानी देहरादून जिले में स्थित है जो इसे भारतीय राज्य उत्तराखंड का एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन बनाता है। हर्रावाला का स्टेशन कोड नाम “HRW” है। सबसे व्यस्त और आबादी वाले भारतीय राज्यों में से एक, उत्तराखंड के हिस्से के रूप में, हर्रावाला रेलवे स्टेशन भारतीय रेलवे के शीर्ष सौ ट्रेन टिकट बुकिंग और ट्रेन यात्रा स्टेशनों में से एक जाना जाता है। हर्रावाला रेलवे स्टेशन से 37 ट्रेनें गुजरती हैं। हर्रावाला रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनें हैं- काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस,काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस, आदि हैं।

भारत सरकार की “अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत मुरादाबाद मण्डल के हर्रावाला रेलवे स्टेशन को निम् प्रकार विकसित करने की योजना हैइसमें स्टेशन तक आसन पहुंच, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, आवश्यकतानुसार लिफ्ट/ एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क जैसी सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार करना और चरणों में उनका कार्यान्वयन शामिल है। प्रत्येक स्टेशन पर आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ‘एक स्टेशन एक उत्पाद, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, कार्यकारी लाउंज,व्यावसायिक बैठक के लिए नामांकित स्थान, भूनिर्माण आदि जैसी योजनाएं ।

इस योजना में इमारत में सुधार, स्टेशन को शहर के दोनों तरफ से एकीकृत करना, मल्टी मॉडल एकीकरण, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं, टिकाऊ और पर्यावरण अनुकूल समाधान, गिट्टी रहित ट्रैक का प्रावधान, आवश्यकता के अनुसार रूफ प्लाजा’ की भी परिकल्पना की गई है। लंबी अवधि में स्टेशन पर चरणबद्धता और व्यवहार्यता और शहर केंद्रों का निर्माण हर्रावाला स्टेशन इस योजना के तहत चिन्हित स्टेशनों में से एक है।1. ट्रैफिक सर्कुलेशन में सुधार और सर्कुलेटिंग एरिया (5400 वर्गमीटर) का सौंदर्यीकरण | 2. प्रवेश द्वार का प्रावधान (285 वर्गमीटर)।3. दिव्यांग शौचालय सुविधाओं का प्रावधान (4.9 वर्गमीटर)।4.अग्रभाग एवं उन्नयन कार्यों में सुधार।5. एसी वेटिंग हॉल (55 वर्ग मीटर) का प्रावधान।6. नये शौचालय ब्लॉक (पुरुष एवं महिला) (56 वर्गमीटर) का प्रावधान 8. रैंप सहित 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का प्रावधान। 7. पार्किंग क्षेत्र का प्रावधान (604 वर्गमीटर)।9. प्लेटफार्म रिसफेंसिंग (8734 वर्गमीटर )10. प्लेटफार्म शेल्टर का प्रावधान (6800 वर्गमीटर )।

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy


news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *