Dehradun narcotic injections and narcotics Slider States Uttarakhand

Breaking News : उत्तराखण्ड STF टीम द्वारा 700 सौ से ज्यादा नशीले इंजेक्शन व सैकड़ों नशीली गोलियों के साथ किया एक अभियुक्त को गिरफ्तार। आखिर कितने ? Tap कर जाने

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु *नशा मुक्त भारत अभियान* के तहत दिनांक 11-05-2022 को थाना रायपुर क्षेत्र से 742 नशीले इंजेक्शन व 300 नशीली गोलियांो के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।  अशोक कुमार  पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड’  द्वारा राज्य के युवाओं तथा स्कूली छात्र-छात्राओं के मध्य बढते नशे की प्रवृति की रोकथाम तथा अवैध नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही हेतु एसटीएफ के अधीन एन्टी ड्रग टास्क फोर्स  का गठन किया गया है।

जिसके द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु नशा तस्करों की  धड़पकड़ गिरफ्तारी की जा रही है। इसी क्रम में ’देहरादून जिले में नियुक्त ए0डी0टी0एफ टीम द्वारा थाना रायपुर  देहरादून क्षेत्र मे ए0टी0एस0 काॅलोनी* पर पर  स्थित घर में छापा मारकर अभियुक्त लाल प्रभात भारती पुत्र ताराचंद भारती  के घर से 742 नशीले इंजेक्शन व 300 नशीली गोलियांो के साथ नशे के व्यापार से कमाए गए । अवैध 19,350 रूपए* बरामद करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया  ।

पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये अभियुक्त के विरुद्ध   थाना रायपुर  में अभियोग पंजीकृत कराया गया है ।पूछताछ में अभियुक्त उपरोक्त ने बताया कि वह वकालत की प्रेक्टिस कर रहा है तथा वह धन के लालच में आकर यह कार्य कर रहा था।प्रभारी, एस0टी0एफ0, उत्तराखण्ड द्वारा जनता से अपील की है कि वे नशे से दूर रहें । किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें । नशा एक धीमा जहर है जिससे खुद भी बचें तथा अपने बच्चों को भी सुरक्षित रखें । नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड से सम्पर्क करें। संपर्क :- 0135-2656202 ,9412029536

गिरफ्तार अभियुक्त- 

1= लाल प्रभात भारती पुत्र ताराचंद भारती पता ए0टी0एस0 काॅलोनी थाना रायपुर देहरादूनबरामदगी का विवरण 742 नशीले इंजेक्शन व 300 नशीली गोलियांो के साथ नशे के व्यापार से कमाए गए अवैध 19,350 रूपए 

गिरफ्तारी एडीटीफ एसटीएफ पुलिस टीमः-

01 निरीक्षक शरद चन्द्र गुसांई02- उप निरीक्षक विकास रावत03- म0उप0 रोशनी रावत04 हे का प्रो चिरंजीत सिंह05 का जय सिंह06 का प्रदीप जुयाल

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *