at petrol pump committed robbery Miscreants attacked police personnel including SO were arrested Sant Kabir Nagar Slider States Uttar Pardesh

Breaking News : यहाँ पेट्रोल पम्प पर बदमाशों ने बोलै धावा ,लूट की घटना को दिया अंजाम,SO सहित पांच पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज़। आखिर कहा और क्यों ? Tap कर जाने

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
संतकबीरनगर। 
 शनिवार की रात लगभग 9.30 बजे एक ही पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में महुली थानाक्षेत्र के कुशहवा बाजार स्थित एक पेट्रोल पंप पर साढ़े तीन लाख रुपए लूटकर असलहा लहराते हुए बड़े आराम से फरार हो गए। घटना की सूचना पर रविवार की सुबह पहुंचे आईजी जोन बस्ती आर.के. भारद्वाज ने लापरवाही बरतने के आरोप में प्रभारी निरीक्षक महुली समेत पांच पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। 
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात लगभग 9.30 बजे महुली थानाक्षेत्र के कुशहवा बाजार के पास ग्राम घोरहट  स्थित सेनानी पेट्रोल पंप के कर्मचारी कार्यालय में बैठकर पेट्रोल और डीजल की बिक्री का पैसों की काउंटिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक ही पल्सर पर सवार चार बदमाश सवार पेट्रोल पंप पर पहुंचे। एक बदमाश ने सेल्समैन को दबोच लिया और बाकी के बदमाशों ने कार्यालय में घुसकर कर्मचारियों पर असलहा सटा दिया और उनके पास मौजूद 3 लाख 52 हजार 20 रुपए की लूट कर असलहा लहराते हुए मौके से फरार हो गए। बदमाशों के चले जाने के बाद कर्मचारियों ने घटना की सूचना पेट्रोल पंप मालिक और स्थानीय पुलिस को दिया। इतनी बड़ी लूट की घटना की सूचना मिलते ही महुली पुलिस के साथ पांव फूल गए। घटना की सूचना जंगल के आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा बृजेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक महुली भगवान सिंह ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू करने के साथ ही चारों तरफ की सड़कों और सम्पर्क मार्गों पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। पुलिस के साथ पहुंचे डाग स्क्वायड और फारेंसिक टीम ने भी घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस अधिकारियों ने पेट्रोल पंप और आसपास के घरों के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए बदमाशों की सुरागरसी का प्रयास तेज कर दिया है। पुलिस के ऑला अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है और जल्दी ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जायगा। 

जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया ,पुलिसिया कार्य प्रणाली पर उठ रहे सवाल 
जिस तरह फिल्मी अंदाज में लूटेरों ने घटना को अंजाम दिया है उसे पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। आसपास के लोग सदमे में हैं तो वहीं सवाल यह उठ रहा है कि क्या पुलिस का खौफ अपराधियों के अंदर रत्ती भर नहीं रह गया है। क्या पुलिस आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में फेल नजर आ रही है। सवाल तो तमाम है लेकिन देखना होगा कि अपराधियों के गिरेबान तक कानून के लंबे हाथ कब तक पहुंचाते हैं। वहीं घटना की सूचना पर रविवार की सुबह घटना स्थल पर पहुंचे आईजी जोन बस्ती आर.के. भारद्वाज ने महुली कस्बा, कुशहवा बाजार और बस्ती जिले के देईसांड़ कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए बदमाशों की पहचान करने का हर सम्भव प्रयास किया। ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर प्रभारी निरीक्षक महुली भगवान सिंह, हल्के के रात्रि गस्त प्रभारी उप निरीक्षक अमरेश कुमार गिरि, रात्रि गस्त के सिपाही अवधेश पाल, (बीपीओ कांस्टेबल) दीपेश कुमार और शेषन न्यायालय के पैरोकार कांस्टेबल रजनीश कुमार मिश्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। आईजी जोन ने बताया कि बदमाश चाहे जितने शातिर होंगे उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई है। शीघ्र ही सभी लुटेरों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
पेट्रोल पंप संचालकों संग पुलिस ने किया बैठक
महुली थानाक्षेत्र के कुशहवा बाजार में पेट्रोल पंप पर हुई लूट के बाद जागी जिले की पुलिस ने सभी थानों पर क्षेत्र में संचालित पेट्रोल पंपों के संचालकों के साथ बैठक किया। सभी पेट्रोल पंप संचालकों को सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त रखने, सुरक्षा गार्ड की चौबीसों घंटे ड्यूटी लगाने और कर्मचारियों को सचेत रहकर काम करने का सुझाव दिया गया। तय समय पर ही पेट्रोल पंप को बंद करने के साथ ही ज्यादा कैश इकट्ठा न रखने की सलाह दी गई। इसके साथ ही संदिग्धों को देखते ही स्थानीय पुलिस को उसकी सूचना देने की सलाह दी गई।

news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *