Dehradun Dizaster Slider Uttarakhand

लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए आखिर कौन – कौन चुनी गई कोरोना वाॅरियर। जाने 

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

देहरादून। लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए अंजु बडोला, सी.डी.पी.ओ कालसी, विमला कण्डारी सी.एफ.पी.ओ रायपुर, अंजु डबराल, सी.डी.पी.ओ डोईवाला व नितिका खंडेलवाल को कोरोना वाॅरियर चुना गया। अंजु बडोला, सी.डी.पी.ओ कालसी, विमला कण्डारी सी.एफ.पी.ओ रायपुर, अंजु डबराल, सी.डी.पी.ओ डोईवाला वीरांगना रसोई, बाल विकास परियोजना कार्यालय देहरादून लाॅक डाउन अवधि में स्वयं की धनराशि एकत्रित कर निर्धन परिवारों के लिए भोजन तैयार कर जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान कर रही हैं। इसके अलावा शासकीय विभाग से नितिका खण्डेलवाल मुख्य विकास अधिकारी देहरादून को लाॅक डाउन अवधि में जनपद देहरादून में विभिन्न आवश्यक सामग्रियां, उपकरण तथा भोजन एवं खाद्यान सामग्री संग्रहण एवं वितरण कार्यों का कुशल सम्पादन करने के लिए कोरोना वाॅरियर चुना गया। 

(विज्ञापन)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *