Aligarh Crime Dehradun Uttar Pardesh Uttarakhand

फेसबुक पर हुई थी दोस्ती, दून से अलीगढ़ पहुंची थी किशोरियां। आखिर तीसरी युवती कैसे पहुंची वहां ? जाने 

Spread the love

-अलीगढ़ के दो युवकों से दून की दो किशोरियों की हुई थी दोस्ती,मिलाने पहुंची थी। 

(ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
अलीगढ़।
जीआरपी की ओर से स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो से पकड़ी गई दो किशोरियां फेसबुक पर अलीगढ़ के युवकों से दोस्ती होने के बाद मिलने आई थी। जबकि तीसरी किशोरी परिजनों से नाराज होकर उनके साथ आई थी। रविवार को परिजनों के अलीगढ़ पहुंचने पर किशोरियों को उनके सुपुर्द कर दिया गया।


शनिवार की देररात देहरादून पुलिस की सूचना पर जीआरपी अलीगढ़ ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो से तीन किशोरियों को पकड़ा था। इसके बाद किशोरियों के परिजनों व दून पुलिस को सूचना दी गई थी। रविवार को किशोरियों के परिजन अलीगढ़ पहुंचे। परिजनों की मौजूदगी में जीआरपी की ओर से की गई पूछताछ में दो किशोरियों ने बताया कि तीन  माह पहले अलीगढ़ के दो युवकों से उनकी फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। इसके बाद नंबर भी एक्सचेंज हुए। युवकों ने उन्हें मिलने के लिए अलीगढ़ आने के लिए कहा था। जिसके बाद वह दोनों अलीगढ़ के लिए परिजनों को बिना बताए निकल आई थी। जबकि तीसरी किशोरी ने बताया कि उसके मां-पिता उसके साथ मारपीट करते हैं। इससे तंग आकर उसने घर छोड़कर दोनों किशोरियों के साथ अलीगढ़ आई। चाइल्ड लाइन प्रभारी ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि तीनों किशोरियां एक ही मोहल्ले की रहने वाली हैं। देहरादून पुलिस को किशोरियों के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर उनके अलीगढ़ स्टेशन पर होने की जानकारी मिली थी। तीनों किशोरियों को मां-पिता के सुपुर्द कर देहरादून के लिए रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *