Haridwar Slider Uttarakhand van vibhag

हरिद्वार वन विभाग ने किया मोनिटर लिजार्ड को रेस्क्यू। आखिर कहा से ? Tap कर जाने 

Spread the love

( मदनेश मिश्रा )
हरिद्वार।
 नवोदय नगर स्थित एक घर में जंगली गोह निकलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गोह को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा। हरिद्वार के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों का निकलना जारी है। हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित नवोदय नगर स्थित एक घर मे जंगली गोह (मोनिटर लिजार्ड) घुस गई। शाम के समय घर में मोनिटर लिजार्ड की दस्तक से परिवार के लोगो मे अफरा तफरी का माहौल बन गया। मोनिटर लिजार्ड को देखने के लिए मौके पर स्थानीय लोगो भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगो ने मोनिटर लिजार्ड निकलने की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची क्यूआरटी और वन विभाग की टीम के सदस्य तालिब ने टीम के साथ घर में घुसी मोनिटर लिजार्ड को बमुश्किल रेस्क्यू किया। वन विभाग की टीम मोनिटर लीज़ार्ड को पकड़कर अपने साथ ले गई और सुरक्षित वापस जंगल मे छोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *