Haridwar Khanan Raid Slider Uttarakhand

हरिद्वार में खनन को लेकर SDM की छापेमारी ,एन्टी माइनिंग टीम को तत्काल प्रभाव से हटाया। आखिर कहां और क्यों ? जाने 

Spread the love

*  कार्यवाही के दौरान एसडीएम ने अपनी गाड़ी सहित ड्राइवर और सुरक्षा गार्ड भी नहीं लिया साथ। 

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

हरिद्वार। बिशनपुर कुंडी,भोगपुर आदि क्षेत्रों में अवैध खनन के संबंध में मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा बीती रात में औचक छापेमारी की कार्यवाही की गई।मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की कार्यवाही इस तरह से  की गई कि राजस्व विभाग के खनन ड्यूटी में लगे कर्मचारियो को भी उपजिलाधिकारी के छापे की भनक नही लगी। यहाँ तक की एसडीएम ने अपनी गाड़ी सहित ड्राइवर और सुरक्षा गार्ड भी नहीं लिया साथ। 

उपजिलाधिकारी हरिद्वार कुसुम चौहान द्वारा बिशनपुर कुंडी और टांडा भागमल क्षेत्र में अवैध खनन में संलिप्त दो जेसीबी लोडर को सीज कर दिया गया।उपजिलाधिकारी द्वारा आधी रात में जेसीबी सीज़ करने की सूचना मिलने पर अवैध  खनन करने वालों में हड़कंप मच गया और लोग इधर उधर अपनी बुग्गी आदि छोड़ कर भाग खड़े हुए । एन्टी माइनिंग टीम के उक्त क्षेत्र में मौजूदगी के वावजूद खनन होने की शिकायत मिलने को उपजिलाधिकारी द्वारा गंभीरता से लिया गया है और उक्त टीम के सभी सदस्यों को एन्टी माइनिंग टीम से तत्काल प्रभाव हटा दिया गया है ,साथ ही तहसीलदार हरिद्वार को कड़े निर्देश जारी किये हैं कि अवैध खनन की शिकायत मिलने पर अब अधिकारियों की भी जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी,साथ ही पुलिस को भी अवैध खनन पर प्रभावी कार्यवाही हेतु राजस्व,खनन विभाग के साथ समन्वय करते हुए कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *