Administration Haridwar Security Slider social Uttarakhand

औधौगिक संस्थान की सफलता में सुरक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका है- संजय गुलाटी

Spread the love

भेल में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का आयोजन
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार।
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर बीएचईएलए हरिद्वार की दोनों इकाईयों हीप तथा सीएफएफपी में सुरक्षा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक संजय गुलाटी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।
समारोह को सम्बोधित करते हुए संजय गुलाटी ने कहा कि औद्योगिक सुरक्षा किसी भी संस्थान की प्रगति का अभिन्न अंग है । उन्होंने सभी कर्मचारियों से सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की तथा बीएचईएल द्वारा सुरक्षा एवं पर्यावरण की दिशा में किए जा रहे विभिन्न सुधारात्मक कार्यों से अवगत कराया । सीएफएफपी के महाप्रबंधक वी के रायजादा ने कहा कि सुरक्षा हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है और हमें इसे अपने व्यवहार का हिस्सा बनाना चाहिये ।


महाप्रबंधक (वैक्स) एवं कारखाना प्रबंधक (हीप) संजय सक्सेना ने सभी प्रतिभागियों को सुरक्षा के प्रति उनके दायित्वों एवं सुरक्षित रूप से कार्य करने हेतु शपथ दिलायी । इससे पहले अपर महाप्रबंधक एवं प्रमुख (एचएसई) बासुदेव गंगोपाध्याय ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । समारोह में राष्‍ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में अभय सिंह, सुनील कुमार साहू (सीएफएफपी) सुधीर कुमार एवं कमल कुलश्रेष्ठ का अहम योगदान रहा ।


news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *