Caibinet Dehradun Politics Slider Uttarakhand

उत्तराखण्ड के तीरथ सिंह रावत कैबिनेट का शपथ ग्रहण 5 बजे,मंत्रिमण्डल में  (संभावित) कौन – कौन हो सकता है शामिल ? टैब कर जाने 

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

देहरादून। उत्तराखण्ड में तीरथ सिंह रावत का विस्तार शुक्रवार की शाम 05 होगा। राजभवन में तीरथ कैबिनेट के नए मंत्रियो का शपथ ग्रहण होगा। तीरथ कैबिनेट ने संभवतः चार नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है। जबकि त्रिवेंद्र सरकार में प्रवक्ता और दूसरे नंबर के मंत्री रहे हरिद्वार विधायक मदन कौशिक का मंत्री पद काटकर उन्हें भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। मदन कौशिक त्रिवेंद्र सरकार में कैबिनट मंत्री के साथ – साथ सरकार के प्रवक्ता भी रहे है और हरिद्वार से लगातार चार  विधायक है। तीरथ सिंह रावत कैब‍िनेट में जो ( संभावित ) नए चेहरे शाम‍िल होंंगे  उनमें मुन्ना सिंह चौहान, बिशन सिंह चुफाल, ऋतु खंडूरी,महेंद्र भट्ट और बंशीधर भगत के नाम शाम‍िल हैं।  वहीं हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल, यशपाल आर्य, अरविंद पांडे, सतपाल महाराज, धन सिंह और रेखा आर्य मंत्र‍िमंडल में बने रहेंगे। 


बताया जा रहा है क‍ि तीरथ स‍िंह रावत के पास ऊर्जा और होम म‍िन‍िस्‍ट्री समेत 56 हाईप्रोफाइल मंत्रालय का कार्यभार है और नए मंत्र‍ियों के आने से उनका यह भार कुछ कम हो जाएगा।  आपको बता दें क‍ि डेढ़ साल पहले वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन के बाद से उनका कार्यभार भी सीएम के पास चला गया था। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *