Haridwar Music Politics Slider Uttarakhand

हरिद्वार सांसद डाॅ0 निशंक का लिखा गीत हो रहा सोशल मीडिया में वायरल,मात्र 4 दिन में 65 हजार से अधिक लोगो ने देखा। आखिर कौन सा ? जाने  

Spread the love

( ज्ञान प्रकाश पाण्डेय )
हरिद्वार।
केंद्रीय मानव संसाधन मन्त्री व हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल ‘निशंक ‘ को क्या पता था कि उत्तराखण्ड के पलायन पर उनके द्वारा लिखा गया गीत 22 वर्ष बाद धमाल मचाएगा। जी हाँ ,22 वर्ष पूर्व डाॅ0 रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ द्वारा रिवर्स पलायन को लेकर लिखा ग-सजय़वाली गीत आजकल सोशल मीडिया पर हिट हो रहा है, मात्र चार दिन में ही 70  हजार से अधिक लोग इस गीत को देख चुके हैं।


नन्दा कैसेट द्वारा रिलीज किया गया डाॅ0 निशंक का गीत ‘‘आवा गौं जौंला’ को सुप्रसिद्ध जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने अपना स्वर दिया है। वर्ष 1998 में ‘उत्तराँजली’ नाम से डाॅ0 निशंक के सात गीतों की अलबम अनिल बिष्ट एवं साथियों की आवाज में ‘उत्तराँजली’ के नामस से रिलीज हुई थी। ‘उत्तराँजली’, में शामिल इस गीत सहित 2 अन्य गीतों का वीडियो तब दूरदर्शन एक से रिलीज हुआ था, जो दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाला पहला चित्रहार था। 22 वर्ष बाद इसी गीत को जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण द्वारा वर्ष 2019 में अपनी आवाज में रिकार्ड किया था।

वर्तमान परिस्थितियों में फिट बैठ रहे इस गीत को गत 28 मई 2020 को नन्दा कैसेट्स द्वारा अपने यू-ंउचयट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया, जो आजकल बहुत वायरल हो रहा है। गीत को मात्र 4 दिन में 65 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। वीडियो का निर्माण एवं निर्देशन बेचैन कन्डियाल ने किया है।
इस गीत में प्रवासियों को अपने गाँव वापस आने का आह्वान किया गया है, गीत के वीडियो में उत्तराखण्ड के अनेक रमणीक स्थानों का फिल्मांकन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *