Dehradun jim korbet park nainital Slider Uttarakhand

करंट लगाने से टस्कर हाथी की मौत ,खेत में मिला शव। आखिर कहां ? टैब कर जाने 

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

नैनीताल / देहरादून। उत्तराखण्ड के जिम कॉर्बेट पार्क की बिजरानी रेंज में करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई।  इस घटना को लेकर वनकर्मियों में हड़कंप मच गया।  यह घटना रविवार सुबह लगभग छह बजे की बताई जा रही है।  सूचना मिलने पर सीटीआर के वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया।  सीटीआर प्रशासन ने हाथी का पोस्टमॉर्टम कर उसके शव को दफना दिया।  हाथी को दफनाए जाने को लेकर वन रेंज में सीमा विवाद को लेकर भी देरी हुई।  बिजरानी रेंज के अधिकारी राजकुमार ने बताया कि रामनगर क्षेत्र के एक गांव में लगी बाड़ में करंट आ रहा था जिसकी चपेट में आने से हाथी की मौत हो गयी।  सीटीआर की सीमा से लगे गौजानी उन्होंने बताया कि हाथी की मौत करंट लगने से हुई है।  हाथी की सूंड़ में बिजली का बल्ब फंसा मिला है।  माना जा रहा है कि खेतों पर सुरक्षा के लिए लगाई गई बिजली से हाथी को करंट लग गया।  घटनास्थल पर सीटीआर उपनिदेशक कल्याणी ने पहुंचकर जांच की। ग्रामीणों ने बताया है कि हाथी के मरने की सूचना वन विभाग को दे दी गई थी, लेकिन काफी देर तक तराई पश्चिमी वन प्रभाग और कार्बेट टाइगर रिजर्व के अधिकारी सीमा विवाद में उलझे रहे।  इस कारण सीटीआर की उपनिदेशक कल्याणी मौके पर पहुंचे।  सीटीआर उपनिदेशक के निर्देश के बाद मृत हाथी का पोस्टमॉर्टम कर शव को दफनाया गया।  वन विभाग ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *