( ज्ञान प्रकाश पाण्डेय )
मुंबई। अपनी पिछली शानदार पेशकश के साथ एक बार फिर से म्यूजिक कंपनी मूवमेंट क्रिएशन्स,अबकी बार विश्व प्रसिद्ध सूफी गायक स्वर्गीय शंकर जी की पोती ‘स्नेहा शंकर’ और बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर ‘राजा हसन के आगामी रोमांटिक ट्रैक ‘कदर दिल मेरा’ से सबका दिल लुभाने को तैयार है। यह पहली बार है जब बैनर ‘उत्कर्ष एंटरटेनर्स’ ने गाने की डिजिटल रिलीज के लिए मूवमेंट क्रिएशन्स के साथ हाथ मिलाया है।
गाने के गीतकार हैं उभरते गीतकार / निर्देशक अमित असीम और संगीत से सजाया है आसिफ इक़बाल ने। मूवमेंट क्रिएशन्स कंपनी की फाउंडर डायरेक्टर सोना उनियाल और अंशुल सोनी ने गाने की वर्ल्डवाइड डिजिटल रिलीज़ की ज़िम्मेदारी ली है। बतौर डायरेक्टर सोना ने कहा कि वो सभी नये एवं स्थापित कलाकारों के साथ काम कर रहे हैं व भविष्य में उत्कर्ष इंटरटेनर्स के साथ और भी कई गीत लेकर मार्केट में आने वाले हैं।आशा है एक बार फिर ये गीत ऊंचाई के शिखर तक पहुंचेगा।