Border Chamoli Dizaster International Slider Uttarakhand

चमोली जिले से लगे चीन सीमा क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाई गई। आखिर क्यों ? जाने 

Spread the love
(विज्ञापन )

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

गोपेश्वर। लद्दाख में भारत की सीमा पर चीनी सेना की हरकत से उत्पन्न तनाव के बीच सेना ने उत्तराखंड के चमोली जिले से लगे चीन सीमा क्षेत्र में भी अब सतर्कता बढ़ा दी है। पूर्व में चीन की ओर से चमोली से लगे सीमा क्षेत्र में कई बार घुसपैठ की कोशिशें हुई हैं। चीनी सैनिक और हेलीकॉप्टरों ने पूर्व में भारतीय सीमा की ओर आने की कोशिश की थी। बताया जा रहा है कि इसी को देखते हुए सेना की ओर से सीमा क्षेत्र में लंबी दूरी की गश्त भी बढ़ा दी गई है। यह भी बताया जा रहा है कि भारतीय सेना की ओर से सीमा क्षेत्र में पूरी तरह से घेराबंदी कर ली है। सूत्रों के मुताबिक सेना की ओर से सीमा की चैकसी बढ़ा दी है। इन दिनों सेना के जवान प्राइवेट वाहनों से भी सीमा क्षेत्र की ओर जा रहे हैं। एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि लद्दाख में तनाव को देखते हुए सीमा क्षेत्र में व्यवस्था चाक-चैबंध की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *