* मिट्टी का मटका और परिवार की कीमत सिर्फ,बनाने वाले को पता होती है तोड़ने वाले को नहीं। ( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। पुलिस लाइन रोशनाबाद में महिला ऐच्छिक ब्यूरो की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में महिला हेल्पलाइन हरिद्वार में प्रचलित जटिल पारिवारिक विवादों को सुना गया व परिवारों को टूटने से बचाने के लिए समझाया गया ।

बैठक में चुने गए जटिल पारिवारिक प्रकरणों में से 06 पारिवारिक प्रकरणों में ऐच्छिक ब्यूरो के अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के समझाने पर आपसी सहमति से साथ साथ रहने का समझौता हुआ एवं दो प्रकरणों में सोचने समझने के लिए अग्रिम तिथि दी गई ।ऐच्छिक ब्यूरो के समक्ष काउंसलिंग हेतु गंभीर एवं जटिल प्रकार के पारिवारिक प्रकरणों को रखा जाता है। जिसमें दोनों पक्षों को साथ साथ जीवन निर्वाह करने हेतु समझाया गया ताकि भविष्य में दोनों पक्षों के मध्य मनमुटाव ना हो वह दोनों का भविष्य उज्जवल हो ।

ऐच्छिक ब्यूरो में पारिवारिक मामलों की काउंसलिंग हेतु एक वकील एक मनोचिकित्सक एक समाज सेवक व अन्य सदस्यों की नियुक्ति की जाती है जो समय-समय पर जटिल पारिवारिक मामलों को सुनकर उनका निस्तारण करते हैं जिससे परिवारों को टूटने से बचाया जा सके। वह ऐच्छिक ब्यूरो जनपद हरिद्वार द्वारा प्रत्येक माह ऐसे परिवारों की काउंसलिंग कर टूटने से बचाने का भरसक प्रयास किया जाता है। बैठक में ऐच्छिक ब्यूरो की अध्यक्षा श्रीमती दीपाली सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात/अपराध हरिद्वार सुश्री रेखा यादव, सदस्य समाजशास्त्री विनोद शर्मा, अधिवक्ता श्रीमती विदुशी चतुर्वेदी, समाज सेविका श्रीमती एकता अरोड़ा, महिला उपनिरीक्षक अनीता शर्मा प्रभारी महिला हेल्पलाइन हरिद्वार द्वारा प्रतिभाग किया गया।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।