( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। भेल ई.एम.बी.द्वारा संचालित स्कूल,विद्या मंदिर सेक्टर 3 जूनियर विंग में आज मां शारदे की आराधना के साथ देश के 74 वें गणतंत्र दिवस समारोह को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी विजय कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रभारी ने गणतंत्र के महत्व को समझाते हुए बताया की देश को यह आजादी हमारे पूर्वजों के बलिदान से यह मिली है, हमें इसकी रक्षा करनी है और लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को सुरक्षित रखना है। आजादी के लिएअपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को हमेशा यह देश याद रखेगा और नमन करेगा।

हमारी भावी पीढ़ी देश की रक्षा, समृद्धि और सौहार्द के लिए संकल्पित है। हमें उन्हें केवल सही दिशा दिखाना है। ध्वजारोहण पश्चात विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती रिंकी भट्टाचार्य ने आपसी भाईचारे और जाति- धर्म से ऊपर उठकर देश की रक्षा और एकता के लिए काम करने को प्रेरित कर किया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी कविता ,भाषण तथा राष्ट्रगीत की प्रस्तुति से सभी लोगों का मन मोह लिया।

इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ, मुस्ताक अहमद ,दिग्विजय सिंह ,सुनील तोमर,राजेश सिंह,श्रीमती नीलिमा जिंदल ,कुमारी मीनाक्षी, श्रीमती अल्पना, श्रीमती सुमन, श्रीमती सुशीला जोशी, श्रीमती रामावती, कीर्तन लाल,श्रीमती स्नेह लता, श्रीमती निशा गुप्ता, श्रीमती पुष्पा ,श्रीमती बबली, मुकेश कुमार , शरण पाल और नन्हे मुन्ने बच्चे उपस्थित रहे।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।