( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। हरिद्वार धर्म संसद में भड़काऊ बयान मामले में विशेष जाँच समिति ( SIT ) का गठन DIG गढ़वाल के द्वारा किया गया है। ASP हरिद्वार के नेतृत्व में पांच सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया गया है। इसका पर्यवेक्षण एसपी देहात देहरादून करेंगे।डीआईजी गढ़वाल करण सिंह नांग्याल ने बताया है कि पांच सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है और जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यति नरसिंहानंद और धर्मराज सिंधू भी मुकदमे में नामजद
वहीं हेट स्पीच के मामले में वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी, संत धर्मदास, साध्वी अन्नपूर्णा भारती के खिलाफ दर्ज मुकदमे में पुलिस ने अब डासना काली मंदिर के महंत एवं जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद और धर्मराज सिंधू को भी नामजद कर दिया है। इस मामले में अब तक पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है। पुलिस नए आरोपियों को भी नोटिस तामील कराने की तैयारी कर रही है।
उत्तरी हरिद्वार के खड़खड़ी स्थित वेद निकेतन आश्रम में 17 से 19 दिसंबर तक आयोजित धर्म संसद में संतों की ओर से हेट स्पीच दी गई थी। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो देशभर में इसकी आलोचना हुई। ज्वालापुर निवासी गुलबहार कुरैशी की तहरीर पर पुलिस ने यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने का मुकदमा दर्ज किया।
वायरल वीडियो के तूल पकड़ने के बाद हरिद्वार कोतवाली पुलिस सक्रिय हुई। इससे पहले पुलिस संतों को नजरअंदाज कर रही थी। कुछ दिन पूर्व पुलिस ने मुकदमे में संत धर्मदास और साध्वी अन्नपूर्णा को भी नामजद कर लिया था।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
मास्क के साथ-साथ , हाथो को धुले जरूर।