( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हल्द्वानी। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी तहसील का आज निरीक्षण किया। दीपक रावत के तहसील पहुंचने से पहले ही कई फर्जी अरायजनवीस और स्टांप विक्रेता फरार हो गए थे। वही निरीक्षण के दौरान कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने कई स्टांप विक्रेताओं और अरायजनवीसों के दस्तावेज और रजिस्टर चैक किए और सभी को अपने जरूरत के कागजातों को चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए, साथ ही उनके द्वारा तहसील हल्द्वानी के सभी क्षेत्रों के भू-अभिलेख चैक किए गए और रजिस्ट्रार कार्यालय में भी उनके द्वारा मैरिज सर्टिफिकेट में हो रही दिक्कतों को भी बारीकी से देखा गया, उसको तत्काल ठीक करने के निर्देश कुमाऊं कमिश्नर द्वारा उप रजिस्ट्रार अतुल शर्मा को दिए गए।
मीडिया से बात करते हुए कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी व्यवस्थाएं ठीक देखी हैं। अमीनो की वसूली काफी हद तक अच्छी स्थिति में है, जिसे वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। तहसील के कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वहां सरकारी कामकाज करवाने के लिए कार्यालय में आने वाले लोगों से अपना व्यवहार अच्छा रखें, ताकि जनता की नजर में प्रशासन की अच्छी छवि जा सके। तहसील परिसर में पार्किंग की उचित व्यवस्था हो इसको लेकर भी उनके द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, साथ ही पुरुष और महिला शौचालयों को ठीक करने के लिए कुमाऊं कमिश्नर ने निर्देश दिए, निरीक्षण के दौरान एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह, तहसीलदार संजय कुमार, नायाब तहसीलदार सचिन कुमार भी मौजूद रहे।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।