( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद इन दिनों सीएम के नामो को लेकर चर्चा जबदस्त रूप में चल रही है। कौन होगा सीएम ? इस बीच कई नाम हवा में तैर रहा है। तो दूसरी तरफ राजनीतिक हलकों में कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। कभी धामी, कभी सतपाल महाराज, कभी धन सिंह रावत, कभी रमेश पोखरियाल, कभी ऋतु खंडूरी तो कभी बिशन सिंह चुफाल के नाम पर चर्चा हो रही है।अभी सवाल का जवाब भविष्य के गर्भ में ही छुपा है। सस्पेंस अभी भी बरकरार है..इस बीच दो ऐसे नाम हैं, जो आपको चौंका सकते हैं।
आ रही खबरों के बीच मुताबिक बीजेपी होली के बाद उत्तराखंड में सीएम के नाम का ऐलान कर सकती है। खबर है कि 19 मार्च को देहरादून में भारतीय जनता पार्टी के नए विधायकों की बैठक होगी। इस बेठाक में सीएम पद के लिए नाम फाइनल होगा। फिलहाल धामी के नाम पर एकतरफा चर्चा चल रही है। उधर जीतने वाले विधायकों में धन सिंह रावत और सतपाल महाराज के नाम सबसे आगे चल रहे हैं। इस बीच दो ऐसे नाम हैं, जो आपको चौंका सकते हैं। कबताया जा रहा है कि अजय भट्ट और अनिल बलूनी के नाम पर भी पार्टी आलाकमान विचार कर रहा है। अजय भट्ट केंद्र सरकार में रक्षा और पर्यटन मंत्रालय के राज्य मंत्री हैं। इसके अलावा अनिल बलूनी उत्तराखंड में पार्टी की मीडिया सेल के प्रमुख हैं। उधर उत्तराखंड के बीजेपी नेताओं के मुताबिक, जीते हुए विधायकों में से ही किसी को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। दरअसल बीजेपी ने धामी को ही सीएम फेस बनाया था लेकिन वो अपनी सीट से चुनाव हार गए हैं। ऐसे में बीजेपी सीएम के नाम अब क्या विचार करेगी, ये होली के बाद ही तय होगा।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।