( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हल्द्वानी। पुलिस योगा पार्क आजकल अराजकता का अड्डा बनता जा रहा है। रविवार दोपहर युवतियों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई ,दोनों ही तरफ से जमकर डंडे चले और पुलिस के पहुंचते ही मामला शांत हो गया। उसके कुछ देर उपरांत शान को लड़कों के दो गुटों में जूतमपैजार हो गई। युवतियों के बीच हुई मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
स्थानीय लोगों की मानें तो रविवार दोपहर ढलते वक्त युवतियों के दो गुट टहलने के लिए हीरानगर स्थित पुलिस योगा पार्क पहुंचे थे। यहां पार्क में जाने से पहले ही युवतियों के दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और पल भर में मारपीट शुरू हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया।
इसी बीच कुछ लोगों ने युवतियों को डंडे थमा दिए, जिसके बाद दोनों ओर से डंडे चले। गनीमत रही कि इस मारपीट कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। इसी बीच मौके पर पुलिस पहुंच गई, जिसके बाद मामला खुदबखुद शांत हो गया। इधर, शाम ढलते युवकों के दो गुट भी भिड़ गए। बता दें कि हाल में कुछ युवकों और दुकानदारों के बीच भी मारपीट हुई थी, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। मामले में एसपी सिटी हरबंस सिंह का कहना है कि वायरल वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।