( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। STF देहरादून उत्तराखण्ड के द्वारा जनपद देहरादून में अवैध रूप से संचालित किए जा रहे कॉल सैन्टरो पर कार्यवाही करते हुए थाना पटेल नगर वन विहार में एक मकान में चल रहे अवैध कॉल सेंटर पर छापेमारी की गई। जिसमें मौके से 01 पुरुष व 02 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। जिनसे 11 मोबाइल फोन, 01 laptop, 10 debit card, 12260 रुपये नगद तथा 12 रजिस्टर जिसमें सैकड़ों लोगों के मोबाइल नंबर जिनको mobile tower लगाने व loan दिलाने के नाम पर ठगी की जाती थीं बरामद करते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त गण-
1- ऋषि पाल पुत्र हेतराम निवासी- शेखान, कस्बा- नहटौर, तo- धामपुर बिजनौर उ0प्र0, उम्र – 32 वर्ष2- आफरिन उर्फ अलविरा खान पुत्री फुरकान अहमद निवासी – शिव मंदिर के पास वन विहार शिमला बाई पास रोड थाना पटेल नगर, उम्र – 22 वर्ष3 – समायरा उर्फ इकरा परवीन पुत्री शाहिद अली निवासी- 72 A/2 मुस्लिम कालोनी सहारनपुर चौक, थाना-कोतवाली नगर, उम्र – 22 वर्षगिरफ्तारी का स्थान- शिव मंदिर के पास वन विहार शिमला बाई पास रोड थाना पटेल नगर ।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।