( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। कांवड मेला संपन्न होने पर चण्डी देवी मंदिर के महंत रोहित गिरी महाराज ने मंदिर परिसर में कांवड़ मेला ड्यूटी पर तैनात रहे पुलिसकर्मियों एसआई राखी रावत, कांस्टेबल निर्देश शाह, योगेश रतूड़ी, योगेश कैंथोला को माता की चुनरी, नारियल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। पुलिसकर्मियो को सम्मानित करते हुए महंत रोहित गिरी ने कहा कि कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराने में पुलिसकर्मियों ने अहम योगदान किया। उन्होंने कहा कि चण्डी देवी मंदिर परिसर में कांवड़ मेला डयूटी पर तैनात एसआई राखी रावत व उनकी टीम ने दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालु भक्तों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ भीड़ में अपनों से बिछड़ गए बच्चों को उनके परिजनों से मिलाने में भी सहयोग किया। इसके लिए सभी पुलिसकर्मी बधाई व साधुवाद के पात्र हैं। पुलिसकर्मियों व सतर्कता व कार्यकुशलता के चलते ही विशाल कांवड़ मेला सकुशल संपन्न हुआ। उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।