( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में जनपदीय पर्यावरणीय योजना के ड्राफ्ट को अन्तिम रूप दिये जाने हेतु जी0बी0 पन्त राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान द्वारा आयोजित कार्यशाला में प्रतिभाग किया।
कार्यशाला में जी0बी0 पन्त राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान के डॉ0 जे0सी0 कुनियाल, प्रिन्सिपल प्रोजेक्ट इंवेस्टीगेटर ने जनपदीय पर्यावरणीय योजना-सॉलिड वेस्ट मैंनेजमेंट, बॉयो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, इलेक्ट्रानिक वेस्ट मैंनेजमेंट, वेस्ट वाटर मैंनेजमेंट एण्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लाण्ट, इण्डस्ट्रियल वेस्ट वाटर मैंनेजमेंट, एयर एण्ड नौइज मैंनेजमेंट, इलीगल सैण्ड माइनिंग, प्लास्टिक वेस्ट मैंनेजमेंट आदि के सम्बन्ध में तैयार पूरे ड्राफ्ट को प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रस्तुत किया तथा इसे अन्तिम रूप देने के लिये सम्बन्धित विभागों से अपने-अपने विभागों के आंकड़े अन्तिम रूप से प्रस्तुत करने का अनुरोध किया।

जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने कार्यशाला में सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे एक सप्ताह के भीतर अपने-अपने विभागों के आंकड़े प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें ताकि जनपदीय पर्यावरणीय योजना के ड्राफ्ट को अन्तिम रूप दिया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, डीएफओ मयंक शेखर झा, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, एआरटीओ रत्नाकर सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।




