( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। अंकिता मर्डर केस मामले में सोमवार को पोस्टमार्टम की फ़ाइनल रिपोर्ट सार्वजानिक कर दी जाएगी ,इतना ही नहीं फ़ाइनल रिपोर्ट अंकिता के परिजनों को सौप दी जाएगी। यह जानकारी उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार दी है।
वही DGP अशोक कुमार ने कहा कि एसआईटी ने काम करना शुरू कर दिया है। एसआईटी कुछ दिन वहीं कैम्प लगाएगी। बताया कि रिसॉर्ट के पूरे स्टाफ के बयान दर्ज किए जाएंगे। उनसे भी काफी जानकारी मिल जाएगी। जबकि मंगलवार को आरोपित पुलकित व उसके साथियों का रिमांड पर लिया जाएगा।
अंकिता के पिता ने की पटवारी पर कार्रवाई की मांग
हत्याकांड के मुख्य आरोपित पुलकित आर्या के साथ पटवारी वैभव के संबंधों को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। यही वजह है कि स्थानीय लोग वैभव के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
उनका कहना है कि इस आपराधिक षड्यंत्र में शामिल आरोपितों की तरह राजस्व अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई होनी चाहिए। अंकिता के पिता विरेंद्र सिंह भंडारी भी इस मामले में शासन से वैभव के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग कर चुके हैं।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।