exposed the robbery of a finance employee, 02 criminals caught, search for 03 associates continues Haridwar haridwar police Slider SP City Haridwar States Uttarakhand

बड़ी खबर : हरिद्वार पुलिस ने किया फाइनेंस कर्मी से लूट का खुलासा,02 बदमाश दबोचे,03 साथियों की तलाश जारीहज़ारों की नकदी सहित तमंचा व  बरामद। आखिर कहा का है मामला और क्या ? Tap कर सूने क्या कहा SP City ने 

Spread the love

*गिरफ्तारी के दौरान बदमाशों ने झौंका पुलिस पर फायर, 307 का मुकदमा दर्ज। 

*₹50 हजार, तमंचा 315 बोर, कारतूस, मोबाइल, घटना में प्रयुक्त बाइक आदि बरामद। 

*गर्भवती पत्नी के इलाज के लिए शिवकुमार ने साथियों संग लूट का बनाया था प्लान, हरिद्वार पुलिस ने धर लिया। 

*एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर किया मामले का खुलासा। 

( नवीन कुमार )

हरिद्वार। गत  15 फरवरी 2024 को थाना सिडकुल क्षेत्रांतर्गत हजाराग्रंट आसफनगर के बीच अज्ञात बदमाशों ने धनौरी पिरान कलियर निवासी राहुल कुमार को तमंचा दिखा कर डेढ़ लाख की लूट को अंजाम दिया था। जिस संबंध में थाना सिडकुल पर मुकदमा अपराध संख्या 82/2024 धारा 392 आईपीसी दर्ज कराया गया था।

*पुलिस टीम की कार्यवाही

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर किया मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु अधीनस्थों को कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे।

गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल व रास्तों पर लगे सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज, पुरानी पारंपरिक पुलिसिंग व गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर कल देर शाम ओसो आश्रम के पास पीर वाली गली से 02 अभियुक्तों को धर दबोचा।

*पुलिस टीम पर झोंका फायर

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि जब पुलिस टीम ने बदमाशों को चारों तरफ से घेर लिया तब गिरफ्तारी से बचने के लिए बदमाशों शिवकुमार एवं गुलाम साबिर द्वारा पुलिस टीम पर फायर झोंक कर भागने का प्रयास किया गया परंतु पुलिस टीम द्वारा साहस दिखाते हुए उक्त दोनों अभियुक्तों को पकड़ा गया जिनसे मौके पर एक तमंचा 315 बोर, 01 जिंदा कारतूस, 01 खोखा कारतूस, लगभग 20000 नगद, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल दो मोबाइल फोन बरामद हुए तत्पश्चात अभियुक्त शिवकुमार की निशांदेही पर उसकी ससुराल चौली भगवानपुर से ₹ 30000 नगद, घटना में लूटा गया बैग, फिंगर प्रिंट वाली मशीन, वादी की कंपनी की आईडी आदि बरामद हुआ।

*हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

उन्होंने बताया कि आरोपियों शिवकुमार एवं गुलाम साबिर द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करने पर अभियुक्तों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा 85/24 धारा 307 व 3/4 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

*कौन था लूट का मास्टरमाइंड

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि इस पूरे लूट कांड का मास्टरमाइंड मुख्य अभियुक्त शिवकुमार था। जिसने बताया कि अपनी गर्भवती पत्नी के इलाज के लिए रुपयों की जरूरत होने पर अपने साथी गुलाम साबिर को बताया जिसने हजाराग्रंट के रहने वाले अपने अन्य साथी (यहां नाम बताना ठीक नहीं) को बताया तो दोनों के द्वारा शिवकुमार को बताया कि हमारे गांव हजाराग्रंट में एक फाइनेंस कर्मी द्वारा हर माह 15 तारीख़ को गांव में आकर फाइनेंस की किस्तों को वसूल कर अपने साथ काफी रुपया लेकर जाता है। जिसपर तीनों अभियुक्तों द्वारा फाइनेंसर को लूट कर पैसों की जरूरत को पूरा करने का यह खतरनाक प्लान बनाया।

*बेहद शातिर हैं अभियुक्त

अभियुक्तों द्वारा घटना करने के तुरंत बाद वादी की मोटरसाइकिल की चाबी निकालकर थोड़ी दूरी खेतों में फेंक दी ताकि इनका कोई पीछा न कर सके लेकिन तेजतर्रार हरिद्वार पुलिस ने इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

*सराहना

हरिद्वार पुलिस की इस कार्रवाई एवं शानदार सफलता पर सभी क्षेत्रवासियों द्वारा सिडकुल पुलिस के साथ-साथ हरिद्वार पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा की गई।

*नाम पता अभियुक्त

1- शिवकुमार पुत्र अमरनाथ निवासी ग्राम हुसैनपुर नवादा थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश

2-गुलाम साबिर पुत्र स्माइल निवासी ग्राम हजारा ग्रंट थाना सिडकुल हरिद्वार

*बरामदगी का विवरण

1- ₹50 हजार नगद व लूटा हुआ बैग व अन्य सामान

2- देसी तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस  

3- घटना में प्रयुक्त बाइक

4- घटना में प्रयुक्त 02 मोबाइल

*अभियुक्त शिवकुमार का आपराधिक इतिहास

1. मुकदमा अपराध संख्या 82/2024 धारा 392 /34/120B/411 आईपीसी चालानी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार

2. मुकदमा अपराध संख्या 85 2024 धारा 307 आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार

*अभियुक्त गुलाम साबिर का आपराधिक इतिहास

1. मुकदमा अपराध संख्या 82/2024 धारा 392 /34 /120 B/ 411 आईपीसी चालानी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।

2. मुकदमा अपराध संख्या 85 /2024 धारा 307 आईपीसी व 3/4 आर्म्स एक्ट चालानी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।

*पुलिस टीम

1- SO सिडकुल मनोहर सिंह भंडारी 

2- SI ब्रह्मदत्त बिजलवान 

3- SI देवेंद्र सिंह चौहान 

4- SI इंद्र सिंह गढ़िया 

5- SI अजय कृष्ण

6- कांस्टेबल मनीष 

7- कांस्टेबल गजेंद्र 

8- कांस्टेबल ललित बोरा

*सीआईयू हरिद्वार व सीआईयू रुड़की टीम*

=================हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें========================
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे व्हाट्सअप चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे  व्हाट्सअप  चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सब=से तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है। Follow the News 1 Hindustan channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va4ttAp1HspyvrCzv838   

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram,Telegram पर आप फॉलो कर सकते है। ==================सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें। Stay Safe , Stay Healthy================

COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।

news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *