( सुनील तनेज़ा )
बागपत। उत्तर प्रदेश के जिले बागपत में एक इंस्पेक्टर की करतूत को लेकर काफी चर्चाएं हो रही है। जिसके बाद उनके खिलाफ एसपी ने भी कड़ा एक्शन लिया। शहर के एक इंस्पेक्टर को महिला सिपाही से आई लव यू बोलना और उसके साथ बदसलूकी करना काफी भारी पड़ा पड़ गया। महिला सिपाही ने इंस्पेक्टर की करतूत को कैमरे में कैद कर मामले की शिकायत एसपी से कर दी। इसकी जांच के बाद एसपी ने आरोपी इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया लेकिन अब आंतरिक शिकायत समिति ने भी जांच शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर महिला कर्मियों से करता था अभ्रद भाषा का इस्तेमाल
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला शहर के खेखड़ा थाने का है। यहां पर वर्तमान में तैनात इंस्पेक्टर पर कई आरोप लगे है। तत्कालीन इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार त्यागी ने महिला सिपाही को आई लव यू बोलने के साथ बदसलूकी भी की। इतना ही नहीं वह अन्य महिला कर्मियों से भी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते थे। महिला सिपाही ने इंस्पेक्टर की यह करतूत मोबाइल में कैद कर एसपी से शिकायत की। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खेकड़ा सीओ विजय चौधरी से जांच कराई। जांच रिपोर्ट में शिकायत की पुष्टि होने पर इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार त्यागी को एसपी ने मंगलवार रात निलंबित कर दिया।
चार दिन पहले ही एसपी ने किया था लाइनहाजिर
इंस्पेक्टर के खिलाफ आरोप सही पाए जाने के बाद आरोपी इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार त्यागी को निलंबित तो कर दिया गया है। इसके साथ ही विभागीय कार्रवाई करने के लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बता दें कि हवालात से आरोपी को भागने के मामले में एसपी ने चार दिन पहले ही खेकड़ा थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार त्यागी को लाइन हाजिर कर दिया था। इंस्पेक्टर के लाइन हाजिर होने के बाद महिला सिपाहियों ने उसकी शिकायत करने की हिम्मत दिखाई। उनकी यह हरकत पुलिस विभाग समते हर जगह चर्चाओं में है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।