( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
उत्तरकाशी। चारधाम यात्रा के दौरान उत्तरकाशी पुलिस का मानवीय रुख लगातार जारी है, पुलिस के जवान ‘अथिति देवो भवः’ की थीम पर कार्य करते हुये श्रद्धालुओं की सहायता हेतु लगातार आगे आ रहे हैं। दिल्ली, संगम बिहार से चारधाम यात्रा पर आयी एक महिला श्रद्धालु को यमुनोत्री धाम में घोड़ा पड़ाव के पास बारिश में घोड़े से गिर गयी थी, उनको काफी चोट आ गयी थी, मंदिर परिसर में पहुंचने पर महिला द्वारा वहां पर ड्यूटी में तैनात पुलिस जवान राकेश सिंह से मदद मांगी गयी ।

जवान राकेश द्वारा मानवता का परिचय देते हुये महिला को तत्परता के साथ आवश्यक उपचार हेतु चिकित्सा केंद्र, यमुनोत्री पहुँचाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद श्रद्धालु को कंडी के माध्यम से जानकीचट्टी भिजवाया गया। पुलिस के सेवाभाव से प्रसन्न हुयी श्रद्धालु द्वारा जवान का आभार प्रकट किया गया।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।