* एसएसपी ऑफिस में मचा हड़कंप,औचक निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए 23 पुलिस कर्मियों का वेतन रोकने का आदेश।
* स्पष्ट शब्दों में दो टूक ,काम नहीं तो दाम नहीं,25 कर्मचारियों की 1 दिन की वेतन कटौती के दिए आदेश।
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। SSP हरिद्वार के सुबह – सुबह अपने ही कार्यालय में कड़ा एक्शन लिया है। कांवड़ मेले की सकुशल समाप्ति पश्चात जब एकाएक SSP सुबह -सुबह कार्यालय पहुंच कार्यालय का औचक निरीक्षण किया तो पता चला कि 25 लोग अपने ड्यूटी से नदारत मिले। एसएसपी ने उन सभी के एक दिन का वेतन कटौती जबकि “अग्रिम आदेश तक” 23 कर्मचारियों के वेतन रोकने के आदेश जारी किए गए हैं। एसएसपी ने स्पष्ट शब्दों में दो टूक कहा कि “काम नहीं तो दाम नहीं”।
आपको बता दे कि कांवड़ मेले की सकुशल समाप्ति पश्चात जब मंगलवार को अचानक एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा ऑफिस का रुख करते हुए पुलिस कार्यालय की शाखाओं का औचक निरीक्षण किया गया तो उनमें कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में कार्यरत 25 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिस पर कड़ा रुख लेते हुए “काम नहीं तो दाम नहीं” के आधार पर 25 कर्मचारियों को नोटिस जारी करते हुए 1 दिन की वेतन कटौती जबकि “अग्रिम आदेश तक” 23 कर्मचारियों के वेतन रोकने के आदेश जारी किए गए हैं।एसएसपी अजय सिंह की इस कार्रवाई से जहां पूरे कार्यालय के पुलिस कर्मचारियों में हड़कंप मच गया तो वहीं अब नोटिस कैंसिल करवाने को कर्मचारी इधर-उधर भागते नजर आए। News 1 Hindustan के उन सभी के नाम भी मौजूद है,पर किन्ही कारणवश हम उनका नाम प्रकाशित नहीं कर रहे है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।