( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
ग्रेटर नोएडा। IEEEE इंडिया काउंसिल के चेयरमैन पद के लिए चुनाव वर्तमान में सम्पन हुए है। जिसमे एनएसयूटी दिल्ली की डॉ० प्रेरणा गौर ने अपने प्रतिद्वंधी उम्मीदवार को भारी मतों से हराया। नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, नई दिल्ली में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर डॉ० प्रेरणा गौर ने 2001 से आईईईई की वरिष्ठ सदस्य के रूप में कार्य किया है उन्होंने अपने शोध और परामर्श के द्वारा भारतीय रेलवे के साथ 300 करोड़ रुपये की उल्लेखनीय परियोजना का प्रबंधन भी किया है। डॉ० प्रेरणा गौर की इस बड़ी जीत के लिए कई वरिष्ठ अध्यापकों ने उन्हें बधाई दी है और आशा व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में आईईईई नई ऊंचाइयों को छुएगा। इस दौरान प्रो० एम० एस० नरुका, प्रो० शशांक अवस्थी, प्रो शैलेश तिवारी, प्रो० नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।