( ज्ञान प्रकाश पाण्डेय )
रुद्रपुर। उत्तराखण्ड State Press Club के अथक प्रयासो से रुद्रपुर प्रेस क्लब के ताले खुलने के रास्ते अब साफ हो गया है। आपको बता दे कि पिछले दिनों टिहरी में हुई प्रदेश कार्य समिति की बैठक मे रुद्रपुर प्रेस क्लब का मुद्दा जोरदार ढंग से उठाया गया था।

जिसके फल स्वरूप स्टेट प्रेस क्लब अध्यक्ष व श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी ने रुद्रपुर भ्रमण कर इस मामले के निस्तारण के लिए कमेटी गठित कर इसके निस्तारण की जिम्मेदारी स्टेट प्रेस क्लब के स्टेट उपाध्यक्ष Rajkumar phutela को सौप थी। पिछले एक हफ्ते से चली ताबड़तोड़ बैठक मे शहर के करीब नब्बे प्रतिशत पत्रकारों ने पुराने प्रेस क्लब में आस्था व्यक्त कर उसी को पुनर्जीवित करने की हामी के बाद वरिष्ट पत्रकार केवल बत्रा, विजय आहूजा, परम सुखिया ने भी जनमत का समर्थन कर वर्षों से बंद पड़े प्रेस क्लब भवन को सर्व सम्मति से खोलने का रास्ता साफ कर दिया।

वरिष्ट पत्रकार अनिल चौहान, राज कुमार Futela, मोहन राजपूत, कंचन वर्मा, हिन्दुस्तान के जोशी, राजीव चावला, सुरेंद्र गिरधर ,सुशील चौहान, कमल ,fadendr गुप्ता, राजीव शुक्ला ,मनोज आर्य,संदीप यादव अरविंद सहित अनेक साथियो ने सिटी क्लब में बैठक कर एक साथ एक मंच पर खड़े रहने की घोषणा कर दी। गौरतलब है कि पत्रकारो के दो गुटों की वज़ह से प्रेस क्लब भवन में वर्षों से ताले पड़ा हुआ है। जो अब वरिष्ट पत्रकार केवल बत्रा की दरियादिली से ही खुलने सम्भव हो पाया है। यदि वो जनमत का आदर नहीं करते तो मामला फिलहाल खत्म होता दिखाई नहीं देता। मसले के निस्तारण पर शहर के पत्रकारो ने स्टेट प्रेस क्लब की भूमिका का भी आभार व्यक्त किया है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।