( ज्ञान प्रकाश पाण्डेय )
देहरादून। उत्तराखण्ड विधानसभा का सत्र चल रहा है। इस बीच तीसरे दिन हरिद्वार के खानपुर से निर्दलीय विधायक व पत्रकार उमेश कुमार विधानसभा सत्र के पहले ही दिन से लगातार जनहित के मुद्दे उठा रहे हैं । अब सत्र के तीसरे दिन उन्होंने सबसे पहले विधानसभा के अंदर प्रदेश के पत्रकारों को लेकर सदन में बड़ी मांग उठाई है। उन्होंने मांग की है कि राज्य के पत्रकारों के लिए बीमा और आवास योजना लागू की जाए साथ ही उन्होंने कहा कि मैं पिछले डेढ़ साल से इस बाबत सवाल लगा रहा हूं लेकिन सरकार इसमें कोई जवाब नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि राज्य गठन के बाद से अभी तक कितने पत्रकारों को लाभान्वित किया इस पर भी सरकार चुप्पी साधे बैठी है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।