( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। जोशीमठ आपदा के बीच आगामी चारधाम यात्रा में केदारनाथ धाम जाने के लिए 54 हजार यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। वही चार दिन के अंदर केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हो गई है। गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित होनी बाकी है। वर्तमान में केदारनाथ व बदरीनाथ धाम की यात्रा करने के लिए आनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।उधर राज्य पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की माने तो इस बार भी चारधाम यात्रा एक नया रिकॉर्ड बनाएगी।
उप निदेशक पर्यटन योगेंद्र गंगवार ने बताया कि शुक्रवार तक केदारनाथ व बदरीनाथ धाम की यात्रा के लिए लगभग एक लाख यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। इसमें केदारनाथ के लिए 54 हजार और बदरीनाथ के लिए 44 हजार से अधिक यात्रियों ने पंजीकरण कराया है।
उत्तराखण्ड पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि चार दिनों में पंजीकरण के लिए तीर्थयात्रियों में जिस तरह का उत्साह है। उसे देखते हुए इस बार भी चारधाम यात्रा एक नया रिकॉर्ड बनाएगी। सरकार की ओर से यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए सभी इंतजाम किए जा रहे हैं।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।