Amethi due to the favor of the young man gratitude of the stork became the subject of discussion left the house Slider States Uttar Pardesh

Big Breaking : यहाँ सारस पक्षी की कृतज्ञता बनी चर्चा का विषय,युवक के उपकार की बदौलत घर बार छोड़ रह गया। आखिर कहा और कैसे ? Tap कर देखे Video 

Spread the love

( सुनील तनेजा )

अमेठी। वैसे तो पशु पक्षियों की स्वामीभक्ति सदियों से देखी जा रही है । लेकिन अमेठी में जिले में एक ऐसा जंगली पक्षी सारस इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है जो एक युवक के छोटे से उपकार की बदौलत पिछले साल भर से लगातार अपना कुल और परिवार छोड़कर उसका ही बनकर रह गया है। दरअसल यह मामला अमेठी जनपद की सदर तहसील गौरीगंज के जामो ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत गांव मंडखा मजरे औरंगाबाद का है । जहां पर निवास करने वाले मोहम्मद आरिफ लगभग 1 वर्ष पहले खेतों में काम करने के लिए गए हुए थे ।

तभी वहीं पर एक सारस पक्षी घायल अवस्था में उन्हें दिखाई पड़ा जिसका पैर टूटा हुआ था और वह चल नहीं पा रहा था। आरिफ ने जैसे ही उसे देखा उस जंगली पक्षी सारस को घायल अवस्था में देखा तो उन्हें उसके ऊपर दया आ गई और उसे उठाकर अपने घर ले आया। घर लाने के बाद आरिफ ने उसके पैर का ट्रीटमेंट (उपचार) करना शुरू किया और उसको भोजन पानी भी दिया।  उपचार करने के बाद धीरे-धीरे उसका पैर ठीक हो गया। आरिफ बताते हैं कि उन्हें इस बात की उम्मीद थी कि जैसे ही वह ठीक हो जाएगा वह पुनः उड़कर जंगल में अपने कुल और परिवार के पास चला जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ । वह सारस पक्षी ठीक होने के बावजूद वह वहीं पर आरिफ के साथ ही रहने लगा। सबसे बड़ी बात तो यह है कि सारस पक्षी आरिफ के घर में रहता है बाहर घूमता रहता है। आरिफ चाहे जैसे ही उसके साथ पेश आए वह कुछ नहीं कहता है लेकिन आरिफ के घर के अन्य दूसरे लोग उसे छू तक नहीं सकते हैं वह उन्हें काटने दौड़ता है। यही नहीं आरिफ से सारस का इतना अधिक लगाव देखा गया है कि आरिफ को घर से बाहर जाता देख सारस उनके पीछे-पीछे चला जाता है। जब भी आरिफ कहीं पर बाइक लेकर जाते हैं तो वह उनके ऊपर हवा में उड़ता रहता है और नीचे आरिफ बाइक से चलते रहते हैं। आरिफ बताते हैं कि बाइक से 50 से 60 की स्पीड में वह 30–40 किलोमीटर तक चले जाते हैं और सारस उनका पीछा करते हुए ऊपर उड़ान भरकर उनके साथ साथ चलता रहता है। जहां पर भी वह रुकते हैं उनके साथ रुक जाता है और फिर चलने लगता है। जब वह घर वापस आते हैं तब वह भी वापस आ जाता है।

निश्चित रूप से यह एक अजीबोगरीब सच्ची घटना देखने और सुनने को मिलती है। आरिफ बताते हैं कि कभी-कभी यह जंगल की ओर जाता है अपने दोस्तों और परिवार वालों से मिलकर वापस मेरे घर चला आता है यह जंगल में रुकता नहीं है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि जब भी 2–4 सारस झुंड में उसको ले जाने के लिए आते हैं तो वह बाहर से भागकर घर के अंदर चला जाता है। लेकिन उनसे मिलता नहीं है ना ही उनके साथ जंगल जाता है। ऐसे में जब कभी कबार जब उसका मन करता है तभी वह जाता है अन्यथा वह जंगल की ओर देखता तक नहीं है। आरिफ जब सारस को साथ नहीं ले जाना चाहते हैं तो उन्हें सारस पक्षी से छिपकर पैदल ही घर से दूर जाना पड़ता है और वहीं पर वह बाइक मंगा कर अपने गंतव्य की ओर चले जाते हैं। वह घर से ही बाइक से किसी भी कीमत पर अकेले नहीं जा सकते हैं क्योंकि वह सारस पक्षी हर कीमत पर उनका साथ छोड़ना नहीं चाहता है और उनके साथ साथ चला जाता है। लंबे समय से साथ रहने के कारण अब आरिफ का भी मन उस सारस पक्षी में लगा रहता है अब वह भी उसे छोड़ने को तैयार नहीं है। आरिफ बराबर सारस का ध्यान रखते हैं उसको देसी अंडे के साथ-साथ तरह-तरह के खाद्य पदार्थ खिलाते हैं और उसकी सेवा करते हैं। जब कभी एकाध दिन आरिफ घर से बाहर रहते हैं और वापस घर पर पहुंचते हैं तो सारा उन्हें देखकर नाचने लगता है और उनके साथ खेलने कूदने और उछलने लगता है। कहीं ना कहीं एक छोटे से उपकार के बदौलत सारस की इस स्वामी भक्ति को देखकर ऐसा लगता है कि मनुष्य को इस प्रकार के पशु पक्षियों से सीख लेनी चाहिए।   

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।

      

news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *