( सुनील तनेज़ा )
नई दिल्ली। नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए देश भर के विभिन्न नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है, जिनमें लोकसभा और राज्यसभा के पूर्व अध्यक्ष और सभापति शामिल हैं। दोनों सदनों के सांसदों को भी निमंत्रण भेजा गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 28 मई को नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

नए संसद भवन के उद्घाटन में इन लोगों को किया गया आमंत्रित
* सूत्रों के मुताबिक, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी मुख्यमंत्रियों को निमंत्रण भेजा जा चुका है।
* दोनों सदनों के मौजूदा सदस्यों के अलावा लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा के पूर्व सभापति को भी निमंत्रण भेजा गया है।
* राज्यसभा के वर्तमान उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह के रविवार को समारोह में शामिल होने की संभावना है।
* इसके अलावा, भारत सरकार के सभी मंत्रालयों के सचिवों को भी निमंत्रण भेजा गया है।
* नए संसद भवन के मुख्य वास्तुकार बिमल पटेल और प्रतिष्ठित उद्योगपति रतन टाटा को भी आमंत्रित किया गया है।

नए संसद भवन के निर्माण का किस कंपनी को मिला ठेका?
टाटा प्रोजेक्ट्स ने नए संसद भवन के निर्माण का ठेका हासिल किया था, जो केंद्र की सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास योजनाओं का एक हिस्सा था। टाटा प्रोजेक्ट्स ने लार्सन एंड टुब्रो को पछाड़ा था। टाटा प्रोजेक्ट्स ने 861.9 करोड़ रुपये में इस परियोजना को पूरा करने की पेशकश की थी।

राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति जारी कर सकते हैं बधाई संदेश
सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर बधाई संदेश जारी करने की संभावना है। फिल्मी सितारों और खिलाड़ियों सहित कुछ प्रमुख हस्तियों को भी निमंत्रण भेजा गया है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।