CM Dhami Dehradun did a road show and also visited the exhibition, a grand and divine inauguration took place Global Investors Summit 2023 PM Modi Slider States Uttarakhand

Big Breaking : ग्लोबल वैश्विक निवेशक सम्मलेन में पहुंचे PM मोदी ,किया रोड शो साथ ही प्रदर्शनी का किया अवलोकन ,हुआ भव्य व दिव्य शुभारंभ। आखिर क्या और कितने जॉन ,कैसी है व्यवस्था ? Tap कर जाने 

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। उत्तराखंड में दो दिवसीय वैश्विक निवेशक सम्मेलन का PM मोदी ने शुभारंभ किया तो उससे पहले में देश-दुनिया के 5000 से अधिक निवेशक और प्रतिनिधि शामिल हों रहे है। राज्य में विभिन्न सेक्टर में निवेश के लिए अभी तक तीन लाख करोड़ रुपये के एमओयू हो चुके हैं। जबकि 44 हजार करोड़ का निवेश धरातल पर उतारा गया है। वहीं तीन विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद पीएम मोदी पहली बार उत्तराखंड आये है। राजधानी पहुंचते ही मोदी ने पहले रोड शो किया फिर FRI पहुंचे। CM धामी ने अपने सम्बोधन में बताया PM मोदी को राष्ट्र ऋषि 

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी का स्वागत किया।  उन्होंने पीएम मोदी को राष्ट्र ऋषि के रूप मे सम्बोधित किया, कहाँ विवेकानंद जी की तरह पूरे विश्व मे भारतीय संस्कृति की पताका फहरा रहें हैं। वही, सरदार वल्लभभाई पटेल की तरह देश को मजबूत कर रहें हैं। 

वही इसके अलावा बाबा साहब अम्बेडकर की तरह राष्ट्र को मजबूत कर रहें हैं। उनके अनुसार पीएम मोदी भारत को विश्व गुरु बनाने की तरफ बढे हैं। उनके अनुसार पीएम मोदी की सोच और उनके विचारों को विश्व भर के लोग अनुसरण करते हैं। पीएम मोदी को लेकर सीएम धामी ने साफ कहाँ डेस्टिनेशन उत्तराखंड से राज्य के विकास का रास्ता खुलेगा।  उनके अनुसार इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर पीएम मोदी ने ही हमें उत्साहित किया हैं। गुजरात मे मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने वाइब्रेट गुजरात का मॉडल दिया जिसे हम भी फॉलो कर रहें हैं। 
पीएम मोदी ने समिट में पहुंचकर बढ़ाई शोभा

सीएम धामी अपना संबोधन देने मंच पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि पीए्म मोदी ने समिट में पहुंचकर इसकी शोभा बढ़ाई है। कहा कि 44 हजार करोड़ का निवेश धरातल पर उतारा गया है। लाखों रोजगार भी मिलेंगे। इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था उच्च कोटि की है।
एफआरआई पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एफआरआई पहुंच चुके हैं। इस दौरान उन्होंने पहले यहां रोड शो किया। देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर आईएमए में लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से. नि) और मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी यहां शिखर सम्मेलन से जुड़ी प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे हैं। उनके साथ इस वक्त सीएम धामी और मुख्य सचिव संधू मौजूद हैं। थोड़ी ही देर में वह निवेशक सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। 
जोन-ए में 5000 से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था

जोन-ए में मुख्य पंडाल बनाया गया है, जिसमें 5000 से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। उद्योगपतियों के लिए सोफे लगाए गए हैं। उनसे करीब 50 मीटर की दूरी पर एक बड़ा स्टेज बनाया गया है, जिस पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निवेशक सम्मेलन का आगाज करेंगे। जोन-ए में एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, जहां से सभी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।
चार जोन में बांटा गया है इलाका
देहरादून में निवेशक सम्मेलन के लिए एतिहासिक वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) परिसर में सरकार ने एक छोटा शहर बसा दिया है। इसे चार जोन में बांटा गया है, जिसमें हर जोन में एक ही समय पर अलग-अलग गतिविधियां चलेंगी।

हाउस ऑफ हिमालयाज बना उत्तराखंड का ब्रांड
अपर सचिव ग्राम्य विकास नितिका खंडेलवाल ने बताया, हाउस ऑफ हिमालयाज उत्तराखंड का ब्रांड नाम हो गया है। जैसे टाटा या अन्य कंपनियों का एक नाम चलता है और विभिन्न उत्पाद बाजार में आते हैं। उसी तरह यह ब्रांड नाम चलेगा। उन्होंने कहा, सभी उत्पादों की अपनी पहचान के साथ हाउस ऑफ हिमालयाज का टैग उनके साथ रहेगा।
केंद्रीय गृह मंत्री करेंगे समापन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को सम्मेलन का समापन करेंगे। उनके स्वागत की भी सरकार और संगठन की ओर से भव्य तैयारियां की गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन से हम उत्तराखंड का दशक बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। सम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उत्तराखंड को निवेश का नया डेस्टिनेशन बनाने के उद्देश्य से आयोजन किया जा रहा है। 
रोड शो

27,975 करोड़ के एमओयू किए दुबई और यूनाइटेड किंगडम में रोड शो में।
95,525 करोड़ के एमओयू किए दिल्ली, चेन्नई, बैंगलुरू, अहमदाबाद और मुंबई में।
27,476 करोड़ के एमओयू किए रुद्रपुर में।
37,820 करोड़ के एमओयू किए हरिद्वार में।
40,000 करोड़ के एमओयू किए एनर्जी कान्क्लेव में।
तीन लाख करोड़ के एमओयू, 44 हजार करोड़ ग्राउंडिंग
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मुताबिक, राज्य में विभिन्न सेक्टर में निवेश के लिए अभी तक तीन लाख करोड़ रुपये समझौता ज्ञापन (एमओयू) हो चुके हैं। इनमें से 44 करोड़ रुपये का निवेश ग्राउंडिंग के लिए तैयार है।

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy

news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *