( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जी हाँ ,दिल्ली के जंगपुरा स्थित ज्वेलरी के शोरूम में चोरों ने सेंध लगाकर वारदात को अंजाम दे दिया। चोरों ने छत काटकर करीब 25 करोड़ रुपये के जेवरात चोरी कर लिए।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के जंगपुरा इलाके में स्थित शोरूम को चोरों ने निशाना बनाया। दीवार काटकर चोर शोरूम में दाखिल हुए। यहां से सोना, हीरा और जेवरात चोरी करके फरार हो गए। सीसीटीवी की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है। इस घटना को लेकर पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पूर्व) राजेश देव का कहना है कि “यह दुकान सोमवार को बंद रहती है और इन्होंने रविवार को दुकान बंद की थी… इनकी दुकान में बेसमेंट के लिए जो रस्ता जाता है उसमें एक सेंध है जिसका आयाम एक से 1.5 फुट है। हमने फॉरेंसिक टीम बुलाई है। हमने सेफ नहीं खोला है। उसे खोलने के बाद असल चोरी का आंकलन किया जा सकेगा… CCTV फुटेज उपलब्ध हैं। अभी हमने चोरी की असल किमत का आंकलन नहीं किया है।”

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।