Coming to Haridwar Haridwar Otherwise you may have to face trouble please read the route plan first Slider States Uttarakhand

Big Breaking : हरिद्वार आने वाले कृपया पहले पढ़ ले रुट प्लान ,नहीं तो झेलनी पड़ सकती है आपको परेशानी,यातायात प्लान हुआ लागू। आखिर क्या और क्यों ? Tap कर देखे 

Spread the love
शरदीय कांवड़ मेला  11/02/2023 से 18/02/2023 तक हरिद्वार शहर क्षेत्र हेतु यातायात प्लान-
1- *हरिद्वार/सिडकुल से बिजनौर, नजीबाबाद, मुरादाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहनों का रूट*-बहादराबाद- रूड़की – पुरकाजी – मुजफ्फरनगर- जानसठ – मीरापुर बिजनौर *(वापसी इसी मार्ग से)
2*- *देहरादून/ऋषिकेश से बिजनौर, नजीबाबाद, मुरादाबाद जाने वाले भारी वाहनों का रूट*-देहरादून/ऋषिकेश- मोहण्ड चौकी – बिहारीगढ़- सहारनपुर- देवबंद- बागोवाली चौराहा- भोपा बाईपास  ओवर ब्रीज- बिलासपुर कट जानसठ- मीरापुर- मोंटी तिराहा- बिजनौर *(वापसी इसी मार्ग से)
3- *हरिद्वार से बिजनौर, नजीबाबाद की ओर जाने वाले छोटे वाहनों का रूट*सिंहद्वार चौक- जगजीतपुर – फेरूपुर- लक्सर- बालावाली – मण्डावर – बिजनौर *(वापसी इसी मार्ग से)
4- *देहरादून/ऋषिकेश से बिजनौर, नजीबाबाद, मुरादबाद जाने वाले छोटे वाहनों का रूट*नेपालीफार्म – रायवाला भूपतवाला- रोड़ीबेलवाला- आनन्दवन समाधी कट से फ्लाई ओवर के ऊपर ऋषिकुल हाईवे- सिंहद्वार चौक- जगजीतपुर – फेरूपुर- लक्सर- बालावाली- मण्डावर – बिजनौर (वापसी इसी मार्ग से)
5- *देहरादून / ऋषिकेश से हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट व पार्किंग*- नेपाली फार्म तिराहा – रायवाला – भूपतवाला दूधाधारी तिराहा (लालजीवाला पार्किंग) 
6- *नजीबाबाद की ओर से हरिद्वार आने वाले वाहनों का रूट व पार्किंग*-चिड़ियापुर – श्यामपुर – 4.2 डावर्यजन (गौरीशंकर/ नीलधारा पार्किंग) 
7- *दिल्ली की ओर से हरिद्वार आने वाले वाहनों का रूट व पार्किंग*-दिल्ली- मेरठ- मुजफ्फरनगर- नारसन- मंगलौर- कोर कालेज बहादराबद- हरिद्वार (पार्किंग- अलकनन्दा दीनदयाल, पंतद्वीप चमकादड़ टापू )
8- *पंजाब हरियाणा की ओर से हरिद्वार आने वाले वाहनों का रूट व पार्किंग*पंजाब/ हरियाणा- सहारनपुर- मण्डावर भगवानपुर – सालियर- बिजौली चौक से NH344 होतेहुए नगला इमरती कोर कालेज बहादराबाद बाईपास हरिद्वार (पार्किंग -अलकनन्दा दीनदयाल, पंतद्वीप, चमकादड़ टापू )
*रोडवेज बसों हेतु यातायात प्लान
1- देहरादून से हरिद्वार आने वाली रोडवेज बसों को मोतीचूर पार्किंग में पार्क किया जायेगा। *(वापसी इसी मार्ग से)
2- देहरादून से दिल्ली, मेरठ व मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाली रोडवेज की बसें डाटकालीमंदिर – मोहण्ड – बिहारीगढ़ होते हुए जायेगी। *(वापसी इसी मार्ग से)
3 – देहरादून/ऋषिकेश से नजीबाबाद जाने वाली रोडवेज की बसें नेपालीफार्म – रायवाला – हरिद्वार सिंहद्वार – जगजीतपुर – फेरूपुर – सुल्तानपुर- लक्सर- बालावाली – बिजनौर- नजीबाबाद *(वापसी इसी मार्ग से)
4- दिल्ली/मेरठ से हरिद्वार आने वाली रोडवेज की बसें अपने निर्धारित मार्ग से आकर रोडवेज बस स्टेशन में पार्क होगी।
5- पंजाब/ हरियाणा की ओर से आने वाली रोडवेज की बसें अपने निर्धारित मार्ग में चलेंगी।
पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।

news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *