gas agency manager and others Gorakhpur Looted money related material and stolen motorcycle recovered Slider States Uttar Pardesh Vicious robbers arrested

बड़ी खबर :गैस एजेन्सी मैनेजर से व अन्य लूट की घटना कारित करने वाले शातिर 04 लुटेरे गिरफ्तार एवं लूट का रुपया, सम्बन्धित सामग्री व चोरी की मोटर साइकिल बरामद। आखिर कहा और कितना ? Tap कर जाने

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा जनपद में होने वाले अपराधों पर रोकथाम/अंकुश लगाये जाने व गुलरिहा क्षेत्र में हुई लूट की घटना के अनावरण कर सम्बन्धित अभियुक्तो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में दिये गये दिशा निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर के पर्यवेक्षण एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा मनोज कुमार पाण्डेय को मय थाने की पुलिस टीम व सर्विलांस/एसओजी/क्राईम ब्रांच की टीमें लगायी गयी थी । जिसके क्रम में उक्त टीम द्वारा *चार शातिर लुटेरों 1. विजय कुमार भारती पुत्र हरिप्रसाद निवासी जैनपुर टोला रामनगर थाना गुलरिहा गोरखपुर, 2. पवन* पुत्र अर्जुन निवासी ग्राम गुरुनगर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर, 3. अनिरुद्ध* पुत्र राधे निवासी थाना ठाकुरपुर नं 2 टोला बोहा थाना गुलरिहा जनपद  गोरखपुर व 4. श्रीकेश निषाद पुत्र रामप्रीत निषाद निवासी जैनपुर टोला महुआ थाना गुलरिहा गोरखपुर को गिरफ्तार करते हुये लूट से सम्बन्धित नगदी व अन्य दस्तावेज तथा लूट में प्रयुक्त पिस्टल/कारतूस/संदिग्ध चोरी की चार अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।  

*घटना क्रम-1.* दिनांक 01.02.2023 को भारत फाइनेन्शियल इनक्लूशन लिमिटेड समूह का पैसा अकटहवा से एकत्रित कर असनहिया जाते समय पुल के पास एजेण्ट से हीरो स्पलेण्डर प्लस बिना नम्बर सवार दो अभियुक्तगण द्वारा पिस्टल दिखाकर डरा धमकाकर कम्पनी का बैंग में रखा समसंग का टैब, बैग में बायोमैट्रीक, नगद पैसा 51125 लूट लेने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 85/2023 धारा 392 भादवि थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर पर पंजीकृत किया गया था ।

*घटना क्रम-2.* दिनांक 13.02.2023 को शिव शक्ति गैस एजेन्सी भटहट के मैनेजर को बैंक में कैश जमा करने हेतु ले जाते समय गैस सर्विस से 100 मीटर आगे हरिजन बस्ती भटहट के पास से हीरो स्पलेण्डर प्लस बिना नम्बर सवार दो अभियुक्तगण द्वारा पिस्टल दिखाकर डरा धमकाकर 6,24,000/- रूपये, चेक व आरटीजीएस फार्म को लूट लेने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 106/2023 धारा 392 भादवि थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर पर पंजीकृत किया गया था । 

*अपराध करने का तरीका- 1. अभियुक्त विजय कुमार भारती व श्रीकेश द्वारा रैंकी कर घटना कारित करने वाले अभियुक्तगण पवन कुमार व अनिरूद्ध कुमार को सूचना देकर आगे पीछे लगकर लूट की घटना को अंजाम देना । इसी क्रम में अभियुक्त विजय कुमार भारती जिसके परिवार के लोग भारत फाइनेन्शियल इनक्लूशन लिमिटेड समूह के सदस्य होने के दौरान एजेण्ट द्वारा पैसा एकत्रित किये जाने की जानकारी होने पर समय व रास्ते की रैकी कर श्रीकेश के साथ मिलकर मुखबिरी कर लूट की घटना दिनांक 01.02.2023 को हीरो स्पलेण्डर प्लस बिना नम्बर से अभियुक्तगण पवन कुमार व अनिरूद्ध कुमार से कारित कराना ।*2.* दिनांक 13.02.2023 के घटना के अनावरण के लिए जनपद स्तर पर कुल चार टीमो का गठन किया गया था जिनके द्वारा घटनास्थल के साथ-साथ अभियुक्तो के घटनास्थल पर आने तथा घटना को अंजाम देने के बाद वापस जाने वालो मार्गो के साथ-साथ कस्बा भटहट में लगाये गये हर घर सीसीटीवी कैमरा की जांच की गयी जांच के दौरान सीसीटीवी में अभियुक्तो की फुटेज प्राप्त होने पर उनकी छानबीन की गयी । इसके अतिरिक्त सर्विलांस सेल की मदद से अभियुक्तो की फोटो प्राप्त की गयी, इसी प्रकार इस घटना के पहले दिनांक 01.02.2023 को  हुई लुट की घटना में भी सीसीटीवी कैमरो की मदद से अभियुक्तो की फोटो प्राप्त की गयी दोनो घटनाओं में प्राप्त सीसीटीवी फोटो का मिलान किया गया एंव दोनो घटनाओं के वादी को भी दोनो घटनाओ में शामिल अभियुक्तो की फोटो दिखाकर पहचान करायी गयी तथा क्रास चेकिंग किया गया तो पाया गया कि दोनो घटनाओं के अभियुक्तो की हुलिया व अपराध करने का तरिका एक जैसा पाया गया । गैस एजेन्सी मैनेजर के साथ लुट पाट की घटना के सम्बन्ध में बात चीत करने से मालूम हुआ कि एजेन्सी पर पूर्व में काम करने वाले कर्मचारी श्रीकेश जो लगभग तीन वर्ष पूर्व नौकरी करता था जिसे गोदाम के कैश ले जाने के सम्बन्ध में जानकारी थी । जिसके आधार पर घटना के दिन अभियुक्त श्रीकेश ने मैनेजर के द्वारा पैसा लेकर एजेन्सी से निकलते ही इसकी जानकारी अभियुक्तगण पवन कुमार, अनिरूद्ध कुमार को दिया, जिस पर दोनो अभियुक्तो द्वारा गैस एजेन्सी से मात्र 100 मीटर की दूरी पर ही मोटरसाईकिल से धक्का देकर गिराकर तमंचा से धमकाते हुए रूपये से भरा बैंग लुट ले गये थे । अभियुक्त श्रीकेश तथा अभियुक्त विजय कुमार भारती द्वारा अभियुक्त पवन व अनिरूद्ध निषाद के साथ मिलकर गैस एजेन्सी के पास चाय की दुकान पर पूर्व के दो सोमवार को समय लगभग 2 बजे से 4 बजे के मध्य बैठकर रैकी की गयी क्योंकि सोमवार से पूर्व बन्दी होने के कारण कैश अधिक एकत्र हो जाता था । दिनांक 13.02.2023 को कैश ले जाते समय मैनेजर के साथ हीरो स्पलेण्डर प्लस बिना नम्बर की मोटर साइकिल से अभियुक्तगण पवन कुमार, अनिरूद्ध कुमार द्वारा पिस्टल को सटाकर लूट की घटना कारित करते हुये 6,24,000/- रूपये से भरा हुआ झोला व चेक आदि लूट ले गये । अभियुक्तो द्वारा घटना में रैंकी करने तथा घटना को अंजाम देने में विभिन्न तिथियों में चार मोटरसाइकिल को बदल बदल कर प्रयोग किया गया । अभियुक्तो के पास से विभिन्न घटनाओ में चोरी के दो मोटरसाइकिल बरामद की गयी है जिनके सम्बन्ध में थाना गुलरिहा पर पूर्व में चोरी के अभियोग पंजीकृत है । उक्त मुकदमो में भी अभियुक्तो के विरूद्ध समूचित धाराओ में कार्यवाही की जायेगी । अभियुक्त पवन कुमार के पास हीरो स्पलेण्डर प्लस UP 53 EF 3805 व अनिरूद्ध कुमार के पास हीरो एचएफ डिलक्स मोटर साइकिल UP 53 DC 7696 है । अतः अभियुक्तगण द्वारा हुबहू मोटर साइकिल की चोरी कर अपनी-अपनी गाड़ियों का नम्बर प्लेट चोरी की गाड़ी पर लगाकर प्रयोग किया जाता है । तथा घटना के समय नम्बर प्लेट को हटाकर बिना नम्बर की गाड़ी प्रयोग की जाती है।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम, पता व अपराधिक इतिहास-

(A) विजय कुमार भारती पुत्र हरिप्रसाद निवासी जैनपुर टोला रामनगर थाना गुलरिहा गोरखपुर* 1. मु0अ0स0 592/18 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना गुलरिहा गोरखपुर 2. मु0अ0स0  459/2015 धारा 120-B, 201, 302, 506 भादवि थाना गुलरिहा गोरखपुर 3. मु0अ0स0 385/2017 धारा 380, 411, 413, 414, 457, 489 भादवि थाना चिलुआताल गोरखपुर 4. मु0अ0स0 137/21 धारा 411,414 भादवि  थाना  जीआरपी गोरखपुर 5. मु0अ0सं0 733/22 धारा 379,411 भादवि0 थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर 6. मु0अ0सं0 85/23 धारा 392, 411 भादवि थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर7. मु0अ0सं0 106/23 धारा 392, 411 भादवि थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर8. मु0अ0सं0 122/23 धारा  411, 482, 465 भादवि थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर*(B) पवन पुत्र अर्जुन निवासी ग्राम गुरुनगर थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर* 1. मु0अ0स0 196/2020 धारा 379,411 भादवि थाना चिलुआल गोरखपुर 2. मु0अ0स0 385/17 धारा 380, 411, 413, 414, 457, 489 भादवि थाना चिलुआल गोरखपुर3. मु0अ0सं0 733/22 धारा 379,411 भादवि0 थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर 4. मु0अ0सं0 85/23 धारा 392, 411 भादवि थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर5. मु0अ0सं0 106/23 धारा 392, 411 भादवि थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर6. मु0अ0सं0 122/23 धारा  411, 482, 465 भादवि थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर7. मु0अ0सं0 123/23 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर*(C) अनिरुद्ध पुत्र राधे निवासी थाना ठाकुरपुर नं 2 टोला बोहा थाना गुलरिहा जनपद  गोरखपुर* 1. मु0अ0स0 446/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम थाना गुलरिहा गोरखपुर 2. मु0अ0स0 42/2021 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना गुलरिहा गोरखपुर 3. मु0अ0सं0 733/22 धारा 379,411 भादवि0 थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर 4. मु0अ0सं0 85/23 धारा 392, 411 भादवि थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर5. मु0अ0सं0 106/23 धारा 392, 411 भादवि थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर6. मु0अ0सं0 122/23 धारा  411, 482, 465 भादवि थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर*(D) श्रीकेश निषाद पुत्र रामप्रीत निषाद निवासी जैनपुर टोला महुआ थाना गुलरिहा गोरखपुर* 1. मु0अ0सं0 733/22 धारा 379,411 भादवि0 थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर ।2. मु0अ0स0 85/23 धारा 392/411 भादवि थाना गुलरिहा गोरखपुर 3. मु0अ0स0 106/23 धारा 395/412 भादवि थाना गुलरिहा गोरखपुर 4. मु0अ0सं0 122/23 धारा  411, 482, 465 भादवि थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर।

*बरामदगी का विवरण-

1- गैस एजेन्सी के मैनेजर व भारत फाइनेन्शियल इनक्लूशन लिमिटेड के एजेण्ट से लूट से सम्बन्धित रूपया *कुल 6,19,000/- रुपये नगद* बरामद     2- एक अदद पिस्टल 32 बोर मय 06 अदद कारतुस जिन्दा 3- 04 अदद मोटरसाईकिल संदिग्ध चोरी की4- एक अदद चेक इण्डियन बैंक व आरटीजीएस फार्म 5- आई कार्ड    6- बायोमेट्रिक           7- टैबलेट सैमसंग         8- सीजीटी बैग नीले कलर का  9-  कैस बैग कनज्यूमर कार्ड 

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम-

1- निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर 2- व0उ0नि0 शेष कुमार शर्मा थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर3- उ0नि0 मनीष यादव प्रभारी एसओजी जनपद गोरखपुर 4- उ0नि0 ज्योति नरायन तिवारी थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर 5- उ0नि0 अश्वनी कुमार चौबे थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर6- उ0नि0 विवेक अवस्थी थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर7- उ0नि0 छोटेलाल राय प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद गोरखपुर 8- हे0का0 मनोज चौरासिया थाना गोला जनपद गोरखपुर9- हे0का0 नमित मिश्रा सर्विलांस सेल जनपद गोरखपुर10- हे0का0 अरुण यादव  सर्विलांस सेल जनपद गोरखपुर11-  का0 गणेश शंकर पाण्डेय  सर्विलांस सेल जनपद गोरखपुर12-  का0 अशोक चौधरी सर्विलांस सेल जनपद गोरखपुर13-  हे0का0 राज मंगल सिंह एसओजी जनपद गोरखपुर14-  हे0का0 राम इकबाल राव एसओजी जनपद गोरखपुर15-  हे0 का0 अरुण खरवार स्वाट जनपद गोरखपुर16-  हे0का0 इंद्रेश कुमार वर्मा एसओजी जनपद गोरखपुर17-  हे0का0 करुणापति तिवारी स्वाट जनपद गोरखपुर18-  हे0का0 दुर्गेश मिश्रा स्वाट जनपद गोरखपुर19-  का0 रवि चौधरी स्वाट जनपद गोरखपुर20-  का0 अजीत दूबे थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर21-  का0 राहुल कुमार थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर22-  का0 मिथलेश कुमार थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर23-  महिला का0 रंजना थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर24-  का0 राजू यादव थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर25-  का0 विश्वजीत सिंह थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर26-  का0 शिवजी प्रसाद  थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर27-  का0 वीरेन्द्र यादव थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुरवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा उक्त घटना के अनावरण व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 25000 रु0 का पुरस्कार प्रदान किया गया।

news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *