21st Regional Inter-District/Vahini Police Football Competition 2023 Haridwar Haridwar got off to a great start march past of these teams became the center of attraction Slider States Uttarakhand

बड़ी खबर : 21वीं प्रादेशिक अन्तर जनपदीय/वाहिनी पुलिस फुटबाल प्रतियोगिता 2023 का हरिद्वार में हुआ शानदार आगाज, इन टीमों का मार्चपास्ट बना आकर्षण का केंद्र। आखिर किसका और कबतक ,कौन ? Tap कर देखें तश्वीरों में 

Spread the love

*उत्तराखंड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के सचिव D.I.G. जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी बने उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि। 

*कमांडेंट 40 पीएसी पीके राय भी शानदार उद्घाटन कार्यक्रम का हिस्सा बने। 

*एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा अतिथियों का किया गया स्वागत। *प्रतियोगिता में पूरे उत्तराखंड से सम्मिलित 15 टीमों का शानदार मार्च पास्ट बना आकर्षण का केन्द्र। 

*उद्घाटन मैच में मेजबान हरिद्वार पुलिस टीम ने जी0आर0पी0 की टीम पर हासिल की 4-0 की एकतरफा जीत। 

*हरिद्वार पुलिस के मैच में रही दर्शकों की ज्यादा भीड़, गोल होने के बाद काफी देर तक बजती थी तालियां।

 *अपने संबोधन में डीआईजी खंडूरी ने सभी को खेल भावना से मैच खेलने हेतु क्रिया प्रेरित।

 ( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

हरिद्वार।  पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार में 21वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय वाहिनी फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 की शुरुआत हुई।उत्तराखंड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के सचिव D.I.G. जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी  उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि बने।  शानदार खेल उद्घाटन दौरान कमांडेंट 40 पीएसी पीके राय भी कार्यक्रम का हिस्सा बने।

जबकि एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा अतिथियों का  स्वागत किया। सबसे खासबात यह रही कि इस प्रतियोगिता में पूरे उत्तराखंड से सम्मिलित 15 टीमों का शानदार मार्च पास्ट  आकर्षण का केन्द्र बना,तालियों की गड़गड़ाहट  मैदान गूंज उठा। वही उद्घाटन मैच में मेजबान हरिद्वार पुलिस टीम ने जी0आर0पी0 की टीम पर  4-0 की एकतरफा जीत हासिल की। मैच के दौरान हरिद्वार पुलिस के मैच में रही दर्शकों की ज्यादा भीड़, गोल होने के बाद काफी देर तक  तालियां बजती रही थी। जबकि अपने संबोधन में डीआईजी खंडूरी ने सभी को खेल भावना से मैच खेलने हेतु प्रेरित गया।  

आपको बता दे कि उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से हरिद्वार पहुंची उत्तराखंड पुलिस की कुल 15 टीमों द्वारा मुख्य अतिथि जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी को बैंड की शानदार धुन एवं तालियों की गड़गड़ाहट के बीच मार्च पास्ट के दौरान शानदार सलामी दी गई।


तत्पश्चात हरिद्वार पुलिस टीम के ध्वजवाहक हैड कांस्टेबल नरेन्द्र बिष्ट द्वारा सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के दौरान संयम एवं अनुशासन बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। उक्त आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता कार्यक्रम में भारी संख्या में मौजूद दर्शक व पुलिस स्टाफ की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता शुभारंभ करने की औपचारिक घोषणा की।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि के कार्यक्रम में मंच पर पहुंचने पर एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया एवं स्मृति चिन्ह के रूप में एक पौधा भेंट किया।सूक्ष्म जलपान के पश्चात प्रारंभ हुए प्रतियोगिता के पहले मैच में हरिद्वार पुलिस की भिडंत जीआरपी टीम से हुई। उक्त मैच में हरिद्वार पुलिस द्वारा एक के बाद एक दागे गए कुल 04 गोल पर दर्शकों का उत्साहवर्धन करने वाला शोर, रोमांच को अपने चरम तक ले गया।

हरिद्वार पुलिस के धुरंधर स्ट्राइकर कांस्टेबल सूरज नेगी द्वारा गोल की हैट्रिक मारी गई लेकिन एक गोल को बाद में मैच रेफरी द्वारा ऑफ साइट करार दिया गया, इस कारण उनके द्वारा किए गए गोल की संख्या दो रही। मैच में हरिद्वार पुलिस के दबदबे का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि खेल के दोनों हाफ में 90% गेंद हरिद्वार के खिलाड़ियों और विपक्षी टीम के गोल पोस्ट के इर्द-गिर्द मंडराती रही। काफी प्रयत्नों के पश्चात भी जीआरपी के खिलाड़ी गोल करने में असफल रहे। 04 दिवसीय इस फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन दिनांक 03.10.2023 को प्रस्तावित है।

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *