( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर के रावला के 7 बीडी के एक खेत में काम कर रहे सात बच्चे व तीन महिलाएं अचानक गश खाकर गिर गए। इससे पहले सभी को उल्टी की शिकायत हुई थी। घटना की सूचना पर पूरे गांव में हड़कंप मच गया। आनन फानन में सभी को सीएचसी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सभी का उपचार शुरू हुआ। देर रात को पुलिस को पता चला तो पुलिस ने उपचाराधीन मरीजों बात की। जिसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ। सामने आया कि घर में एक पानी की खाली मटकी में कीटनाशक (insecticide) रखा था। जिसमें भरे पानी को खेत में सबने पी लिया था। जिसके चलते एक के बाद एक सभी घायल हो गए।
दिवाली की छुट्टी की वजह से खेत में काम कर रहे थे पोते- पोती
जानकारी के अनुसार 7 बीडी निवासी मिट्ठू सिंह पुत्र दयाल सिंह बावरी के खेत में नरमा की चुगाई का काम चल रहा था। जिसमें उसकी 3 पुत्रवधु सहित दिवाली की स्कूल की छुट्टी मना रहे सात पोते- पोतियां काम में जुटे थे। काम करते हुए दोपहर बाद वे अचानक उल्टी- दस्त का शिकार हो गए। जिसके कुछ देर बाद ही बेहोश होकर गिर गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनमें से माया देवी (33), राधा (40), पार्वती (45), पूनम (18), विजय (10), विनोद (13) गंगा (16), रजिया (15), चरणजीत (15) व राजकुमारी (16) का अब भी उपचार चल रहा है।
कीटनाशक साफ करके भरी थी मटकी
परिजनों के अनुसार मटकी को पानी से भरने से पहले उसमें कीटनाशक की बोतल रखी हुई थी। जिसमें पानी भरने से पहले परिजनों ने उसे साफ धोया था। पर संभव है कि उसमें कीटनाशक का असर रह गया। जिसके चलते ही उसमें पानी भरते ही वह उसमें आ गया और पानी पीते ही परिवार के दस सदस्य एक साथ घायल हो गए। फिलहाल चिकित्सकों के अनुसार सभी की हालत खतरे से बाहर है।
परिवार के मुखिया ने बताई ये बात
परिवार के हेड मिट्ठू सिंह ने बताया कि घर में खाली मटके में कीटनाशक पड़ा था। खेत जाने से पहले घर की महिलाओं ने वह कीटनाशक निकालकर मटकी को धोकर उसमें पानी भर लिया था और उसे अपने साथ खेत ले गए। जहंा पानी पीने पर कीटनाशक के असर से तीन पुत्र वधु व सात पोते- पोती घायल हो गए। जिसकी सूचना पर अस्पताल पहुंचा तो सभी घायल मिले। जिन्हें सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।
वहीं घटना की जानकारी देते हुए एमओ सीएचसी दानिश जेदी ने बताया कि बुधवार की शाम को 7 बच्चे व 3 महिलाओं को अस्पताल लाया गया था। सभी बेहोश थे, सभी का उपचार चल रहा है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।