(ब्यूरो, न्यूज़ 1 हिंदुस्तान)
जबलपुर। बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री का लोगो को चौकाने का कोई भी मौका नही छोड़ते है। अब उनका एक और चौकाने वाला बड़ा बयान सामने आया है। जी हाँ, पंडित धीरेंद्र शास्त्री आजकल मध्य प्रदेश के जबलपुर मे कथा कर रहे है। जहाँ उन्होंने एक बड़ा ऐलान कर सबको चौका दिया है। हमेशा हिंदुत्व की बात करने वाले कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वे अब मध्य प्रदेश के कटनी मे मुश्लिम कंयुनिटी के बीच रामकथा करेंगे।
यहाँ होगी कथा

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बयान और कामकाज के कारण चर्चाओं में बने रहते है। वह अक्सर मंचो से भारत को हिंदुत्व और हिंदू राष्ट्र की बात करते है। इस बार उन्होंने अपने छवि को बदलते हुए एक मुश्लिम भक्त के यहाँ रामकथा करने के न्योते को स्वीकार किया है। बागेश्वर धाम महाराज ने कहा कि हमने कटनी के मुश्लिम भक्त तनवीर खान का निमन्त्रण स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि अब तक सभी ने हिंदू धार्मिक आयोजनों को हिंदू परिवारों मे होते हुए देखा है पर पहली बार भारत मे कोई मुस्लिम परिवार के द्वारा रामकथा करवाने जा रहा है। जहां सभी टोपी लगाकर रामकथा के जरिये एक हो जायेंगे।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।