( सुनील तनेजा )
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में देवी के जागरण की अनुमति नहीं देने पर भाजपा नेता दीपक शर्मा और इंस्पेक्टर सिविल लाइन रमेश चंद्र शर्मा के बीच तीखी नोंकझोंक का ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह नोंकझोंक फोन कॉल पर हुई। हालांकि इससे पहले एक वीडियो और वायरल हो रहा है। इस वीडियो में इंस्पेक्टर जागरण वाली जगह पर पहुंचे हुए बताए जा रहे हैं। जहां भाजपा नेता कमलदत्त शर्मा कहते हुए सुनाई पड़ रहे हैं कि जागरण तो होगा, ताकत हो तो रोक लेना। इससे पहले इंस्पेक्टर भी यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि जागरण तो यहां नहीं ही होगा।
नाराज हुए बीजेपी नेता
आपको बता दें कि भाजपा नेता दीपक शर्मा इंस्पेक्टर सिविल लाइन रमेश चंद्र शर्मा को कॉल पर हाशिमपुरा में जागरण की अनुमति देने के लिए कह रहे थे। इंस्पेक्टर ने यहां कहा कि रमजान के बाद में पिछले साल की अनुमति लेकर भेज देना। इसके बाद ही बीजेपी नेता नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि उसी दिन जागरण होगा। यह कोई नहीं परंपरा नहीं है। पहले से यहां जागरण होता चला आया है।
इंस्पेक्टर बोले दंगा नहीं होने दूंगा
इसके बाद इंस्पेक्टर ने कहा कि वह शहर में दंगा नहीं होने देंगे। वहीं दूसरी ओर ओर शाम को 6 बजे बीजेपी नेता कमल दत्त शर्मा ने इंस्पेक्टर से कहा कि जागरण तय तारीख पर ही होगा। अगर रोक सकते हो तो रोक लेना। कमल दत्त शर्मा और इंस्पेक्टर के बीच नोंकझोक का वीडियो भी वायरल हो रहा।
इंस्पेक्टर बोले नियमों का होगा पालन
मामले को लेकर इंस्पेक्टर की ओर से बताया गया कि यह जागरण परंपरागत नहीं है। शासन की ओर से निर्देशित किया गया है कि बिना अनुमति के कोई भी आयोजन न करवाया जाए। लिहाजा शासन और प्रशासन के आदेशों का सख्ती से पालन करवाया जाएगा।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।