demanding extortion driver of the travel businessman turned out to be the conspirator famous travel businessma Haridwar haridwar police Slider States Uttarakhand within 24 hours

बड़ी खबर : चर्चित ट्रैवल्स कारोबारी से रंगदारी मांगने संबंधी प्रकरण का हरिद्वार पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया खुलासा,ट्रैवल्स कारोबारी का ड्राइवर ही निकला षडयंत्रकर्ता। आखिर कैसे और कौन ? Tap कर जाने

Spread the love

* रंगदारी मांगने वाले पेचीदा मामलों को लगातार सुलझा रही हरिद्वार पुलिस। 
*ज्वालापुर निवासी व्यवसायी के कनखल स्थित कार्यालय में e-रिक्शा चालक ने थमाया था धमकी भरा पत्र। 
*रकम न देने पर कारोबारी को गोली मारने की दी गई थी धमकी। 
*ट्रैवल्स कारोबारी का ड्राइवर ही निकला षडयंत्रकर्ता, साथी के साथ मिलकर बनाई थी योजना। 
*आरोपी ड्राइवर इरफान और शाहनवाज आए गिरफ्त में, जुर्म किया कुबूल। 
*जरा से लालच में आजकल के युवा बड़ा जोखिम उठा रहे हैं, हमारी नजर सभी पर है, गलती करने पर जेल जाना तय है :: एसएसपी हरिद्वार
( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। कनखल में ट्रैवल्स कारोबारी को धमकी भरा पत्र भेजकर एक लाख 60 हजार की रंगदारी मांगने का आरोपी उसका ड्राइवर ही निकला। मंगलवार को पुलिस ने कारोबारी के चालक और उसके साथी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी चालक पिछले पांच साल से कारोबारी के यहां काम कर रहा था। कारोबारी के पास अच्छी खासी रकम होने की जानकारी उसे पहले से थी। पता चलने पर उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर पत्र लिखा और फिर अपने मालिक को भिजवा दिया।
एसपी सिटी स्वत्रन्त्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना कनखल अंतर्गत गत 23 जुलाई की शाम अज्ञात ई-रिक्शा चालक द्वारा ट्रैवल्स कारोबारी के कनखल स्थित कार्यलय में दिए गए धमकी भरे पत्र को देख कारोबारी कपिल हंस निवासी ज्वालापुर द्वारा थाना कनखल से सम्पर्क कर दिनाक 24.07.2023 को फिरौती मांगने व न देने पर गोली मारने की धमकी के आरोपों के आधार पर मु0अ0स0 251/23 धारा 386 भादवि बनाम अज्ञात दर्ज किया गया। 


उन्हों बताया की शिकायत मिलते ही तत्काल अज्ञात आरोपियों को तलाशने में जुटी कनखल पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुये सैकड़ों CCTV फुटेज खंगालते हुए साथ ही मैन्युअल पुलिसिंग भी जारी रखी। अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल शहनवाज़ उर्फ सोनू व इरफान उर्फ नोशद को बैरागी कैम्प से दबोचने में सफलता हासिल की।
अभियुक्त इरफान जो लगभग पिछले 5 वर्षों से हंस ट्रैवल्स के मालिक की गाडी चलाता है से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि मालिक का बड़ा कारोबार देखकर मन में लालच आने की वजह से उसने अपने साथी शहनवाज से एक धमकी भरा पत्र लिखवाकर मालिक के घर पहुंचवाया जिसमें स्पष्ट लिखा था कि मांग पूरी न करने पर गोली मार दी जाएगी। अभियुक्तों को लगा कि उनके ऐसा करने से कारोबारी डर जाएगा और चुपचाप उनको पैसे दे देगा लेकिन कारोबारी द्वारा हरिद्वार पुलिस पर भरोसा जताया गया जिस पर हरिद्वार पुलिस खरी उतरी।उधर एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह का कहना है कि  जरा से लालच में आजकल के युवा बड़ा जोखिम उठा रहे हैं, हमारी नजर सभी पर है, गलती करने पर जेल जाना तय है। 
*नाम पता अभियुक्त-
1.शहनवाज़ उर्फ सोनू पुत्र इखलाक निवासी मंडी का कुआ मोहल्ला मेदानयान ज्वालापुर  
2. इरफान उर्फ नोशद पुत्र सत्तार अहमद निवासी उपरोक्त 
*पुलिस टीम-
1-SO कनखल नितेश शर्मा
2-SI देवेन्द्र सिह तोमर 
3-SI कमल कान्त रतूडी 
4-C. बलवन्त सिह 
5-C. सतेन्द्र सिह

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।
news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *