( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
गोपेश्वर। जंगल में देवर – भाभी के लाश पेड़ से टंगी मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। जबकि उनकी पहचान हो गई है। दोनों के शव मिलने से हड़कंप मच गया वही राजस्व पुलिस जांच में जुटी है।
बताया गया है कि जंगल में घास काटने गई महिलाओं ने दो शवों को पेड़ से लटका हुआ देखा और उनके द्वारा घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी गई और ग्रामीणों ने इसकी सूचना राजस्व पुलिस को दी । गोपेश्वर के नंदानगर विकास खंड के ग्राम प्राणमती में देवर भाभी जंगल में फांसी पर लटके मिले। बताया जा रहा है कि चार जुलाई से दोनों घर से लापता थे। गांव की महिलाएं जंगल में सूखी लकड़ियां लेने के लिए गई थी। उन्होंने दोनों को फांसी पर लटका देखा। महिलाओं ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी । जनप्रतिनिधियों ने इसकी सूचना तहसील नंदानगर को दी। तहसील टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।तहसील अधिकारियों ने बताया कि मृतका का नाम ममता, उम्र 26 साल और मृतक लड़का कुंवर राम 27 साल का है। राजस्व पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।