( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
देहरादून। उत्तराखण्ड के 12 वे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल अर्थात 23 मार्च को पद और गोपनीयता की अपने मंत्रियो के साथ शपथ लेंगे। भाजपा सूत्रों की मानें तो पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं। शपथ ग्रहण समारोह कल 2.30 बजे होगा।
लोक निर्माण विभाग और नगर निगम ने नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां तेज कर दी हैं। सोमवार को लोनिवि सहित अधिकारियों ने टैंट लगाकर परेड ग्राउंड में डेरा डाल दिया है। वहीं नगर निगम की एक टीम को कार्यक्रम संपन्न होने तक आयोजन स्थल और आसपास सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी दी गई है।
सोमवार शाम करीब पांच बजे जिला प्रशासन को शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर कोई लिखित निर्देश शासन स्तर से जारी नहीं हुए थे। इसके बावजूद तैयारियां चल रही हैं। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की टीम ग्राउंड में आयोजन स्थल तैयार करने में जुटी रही।
मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया कि निगम के दो सफाई इंस्पेक्टर, तीन सुपरवाइजर और 20 कर्मचारियों को परेड ग्राउंड के भीतर और बार सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डीएम डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन ने अपने स्तर से शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी शुरू कर दी है।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सोमवार देर रात तक स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की टीम के देहरादून पहुंचने की सूचना थी।शपथ ग्रहण समारोह स्थल परेड ग्राउंड और उसके आसपास जिला प्रशासन, पुलिस और खुफिया विभाग ने चलाया देर रात तक सघन तलाशी अभियान हुआ था। शपथ ग्रहण समारोह स्थल परेड ग्राउंड के आसपास पानी की टंकियों और ऊंची इमारतों पर भी खुफिया विभाग और पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं
संत भी होंगे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल
जिला प्रशासन के अधिकारियों सूत्रों से जो संकेत मिल रहे हैं, उसके अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ताजपोशी में संत भी उन्हें आशीर्वाद देने के लिए शामिल होंगे। संतों के लिए वर्ष 2017 के शपथ ग्रहण समारोह की तरह अलग से मंच बनाया जा रहा है। इसके अलावा विधायकों के लिए भी देर रात तक अलग मंच बनाने के लिए जिला प्रशासन और पूरे तंत्र की टीम कार्य में जुटी हुई है
खंडूड़ी के बाद दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने का गौरव धामी को
जनरल बीसी खंडूड़ी के बाद पुष्कर सिंह धामी दूसरे राजनेता हैं जिन्हें दूसरी बार उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। उनका पहला कार्यकाल केवल आठ महीने का था। अब उन्हें अगले पांच साल के लिए सत्ता की बागडोर सौंपी गई है

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।