Cracked UPSC exam at the age of just 23 fulfilled mother's dream, without studying coaching

बड़ी खबर : मात्र 23 साल की उम्र में क्रैक की UPSC परीक्षा,माँ का सपना किया पूरा,बिना कोचिंग जरूर पढ़े। आखिर किसने और कैसे ? Tap कर जाने इस IAS की कहानी 

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
नई दिल्ली। दुनिया में बहुत से स्टूडेंट आईएएस-आईपीएस बनने का सपना लेकर हर साल यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम तैयारी करते है उसमे 10 लाख से अधिक एस्पिरेंट्स शामिल होते हैं। जिसमें से फाइनल सेलेक्शन करीब एक हजार कैंडिडेट्स का ही हो पता है। क्योंकि एक हजार के करीब वैकेंसी ही होती है। 
बिना कोचिंग की परीक्षा पास 
बहुत से स्टूडेंट्स इस सपने को पूरा करने के लिए कोचिंग लेते हैं। लेकिन कुछ लोग बिना कोचिंग के ही पहले अटेम्पट में यूपीएससी एग्जाम क्रैक करके आईएएस बन जाते हैं। आइये आज आपको इस आर्टिकल के जरिये एक ऐसी ही आईएएस अफसर अदिति वार्ष्णेय के बारे में बताते है जिन्होंने सेल्फ स्टडी के दम पर पहले अटेम्पट में यूपीएससी 2022 क्लीयर किया ऑल इंडिया 57वीं रैंक के साथ। 

कौन है अदिति वार्ष्णेय? 
Aditi Varshney उत्तर प्रदेश के बरेली में रहती हैं। उनकी स्कूलिंग भी बरेली के ही बिशप कोनराड स्कूल में हुई है। इनके तीन भाई-बहन है जिनमे ये सबसे बड़ी हैं। उनके पिता कपड़े के स्थानीय व्यापारी हैं और मां हाउस मेकर हैं। आपको बता दें कि अदिति ने यूपीएससी परीक्षा के लिए जीएस की कोई कोचिंग नहीं ज्वाइन की थी। 
अदिति वार्ष्णेय ने इस जगह से ली अपनी शिक्षा 
अदिति ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस एंड मैरी कॉलेज से बीए ऑनर्स की डिग्री हासिल की है। इसके बाद उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिला लिया था। लेकिन बीच में ही पढ़ाई छोड़कर यूपीएससी की तैयारी में लग गईं। उन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम पहले प्रयास में क्लीयर किया। उनकी ऑल इंडिया 57वीं रैंक थी।

अदिति ने बताया अपनी कामयाबी का राज 
अदिति से जब एक इंटरव्यू में पूछा गया तो बताया था उन्होंने जीएस की कोई कोचिंग नहीं की थी। लेकिन सोशियोलॉजी की तैयारी के लिए टेस्ट सीरीज ज्वाइन की थी। यूपीएससी मेन्स एग्जाम में सोशियोलॉजी उनका ऑप्शनल सब्जेक्ट था। 
जब यूपीएससी का रिजल्ट आया तो उन्हें अपनी कामयाबी पर एकबारगी तो यकीन ही नहीं हुआ। इसलिए उन्होंने रिजल्ट का पीडीएफ फाइल दोबार डाउनलोड किया।
मां का अधूरा सपना किया पूरा  
दिलचस्प बात है कि अदिति की आईएएस अफसर बनने की यात्रा उनकी मां के अधूरे सपने से पैदा हुई। घर में हाउसमेकर की भूमिका निभाने वाली मां इंदु वार्ष्णेय के मन में भी आईएएस अफसर बनने की इच्छा थी। यह सपना उनकी बेटी ने साकार किया।

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy

news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *