Allahabad University Alumni Council Decision taken to organize Ghaziabad Slider States Uttar Pardesh with its expansion

बड़ी खबर : इलाहाबाद विश्वविद्यालय पुराछात्र परिषद (अउआ ) के विस्तार के साथ लिया गया व्यवस्थित करने का निर्णय। आखिर क्या और क्यों ? Tap कर जाने

Spread the love

*  AUAA का वार्षिक समारोह गाजियाबाद में दिसंबर माह में संम्पन्न होगा। 

* कार्यकारिणी सदस्यों के समक्ष संस्था के आय-व्यय का लेखा-जोखा भी रखा गया। 

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

गाजियाबाद।  इलाहाबाद यूनिवर्सिटी एलुमनाई एसोसिएशन (AUAA) की कार्यकारिणी बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए रविवार शाम को ए.एल.टी. सेंटर में सम्पन्न हुई इस बैठक में साल भर के कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और भावी कार्यक्रमों का मसौदा तैयार किया गया। इस बैठक में पिछली बैठक के निर्णयों की बिन्दुवार समीक्षा की गई। कार्यकारिणी सदस्यों के समक्ष संस्था के आय-व्यय का लेखा-जोखा भी रखा गया।

साल भर के कार्यक्रमों की समीक्षा हुई और खासकर अउआ के विस्तार पर सदस्यों ने खुले दिमाग से अपने विचार व्यक्त किये। संख्या के दूसरे देशों और राज्यों में खुल रही शाखाओं को लेकर क्या नियम-परंपराएं हो, इस सवाल पर भी कार्यकारिणी सदस्यों ने विचार-विमर्श किया। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी एलुमनाई एसोसिएशन (AUAA) के सदस्यों की लिस्ट अपडेट करने के लिये एक कमेटी बनाई गई, ताकि निकट भविष्य में कार्यकारिणी के होने वाले चुनाव में मतदाता सदस्यों को समय-सीमा के अन्दर जानकारी दी जा सके और उनसे सम्पर्क स्थापित करने में कोई परेशानी न हो।पिछले दिनों मॉरिशस में AUAA की शाखा के स्थापना समारोह की सफलता के लिये बैठक में धन्यवाद प्रस्ताव पास हुआ और तय किया गया कि देश-विदेश में AUAA की शाखा कमेटियों के गठन के लिये नियम तय करने हेतु जल्दी ही अगली बैठक होगी।

मॉरिशस चौप्टर के उद्घाटन समारोह में भारत से हिस्सा लेने गए सदस्यों ने अपने खर्चे का स्वयं वहन किया था, जबकि समारोह के आयोजन पर वहाँ के सदस्यों ने ही खर्च साझा किया था।यह भी बताया गया कि (AUAA) के खाते में कोई भी धनराशि जमा नहीं की गयी थी। कार्यकारिणी बैठक में संस्था के लेखों / बैलेंसशीट का शीघ्र ही ऑडिट कराने का प्रस्ताव भी पास हुआ कार्यकारिणी बैठक में यह भी तय किया गया कि आगामी 24 दिसम्बर को AUAA का वार्षिक समारोह गाजियाबाद के लोहियानगर स्थित हिन्दी भवन में आयोजित होगा।

आपको बता दे कि AUAA की स्थापना उत्तराखण्ड ,उत्तर प्रदेश बिहार -झारखण्ड छत्तीसगढ़ ,यूरोप गुजरात गोरखपुर ,हरियाणा,हैदराबाद,जयपुर मध्य प्रदेश ,इंदौर , महाराष्ट्र नार्थ इंडिया, प्रयागराज,राजस्थान ,पंजाब – चंडीगढ़ ,बरेली ,सिंगापूर, साउथ बंगलौर, USA इंटरनैशनल शाखा सहित नॉएडा ने शाखाये स्थापित है।  AUAA के अध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई कार्यकारिणी बैठक में उपाध्यक्ष दिनेशचन्द्र श्रीवास्तव, महासचिव नवीन चन्द्रा और महेश कुमार सेठ, रीता बख्शी, विकास शर्मा, राहुल सक्सेना, योगेश चन्द्र, अजय औदीच्य, ब्रजेश कुमार शुक्ला, आलोक सिन्हा, जितेन्द्र सिंह, विवेक मिश्रा व अखिलेश शर्मा ने हिस्सा लिया।

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *