DGP Uttarakhand during his visit to Haridwar gave guidelines Haridwar inaugurated the new building at PAC Slider solving individual/collective problems of the employees States Uttarakhand

बड़ी खबर :: DGP उत्तराखण्ड ने हरिद्वार भ्रमण के दौरान PAC स्थित नए भवन का किया लोकार्पण तो वही कर्मियों द्वारा व्यक्तिगत/सामूहिक समस्या के निराकरण हेतु दिया दिशा – निर्देश। आखिर क्या कर क्यों ? Tap कर जाने

Spread the love

(  ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )

हरिद्वार। पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड अशोक कुमार द्वारा 40वीं वाहिनी पीएसी के भ्रमण के दौरान पुलिस मॉडर्न स्कूल के नवनिर्मित भवन एवं गार्द रूम का लोकार्पण किया गया, जिसमें पीएमएस के नवीन भवन में लगभग 90 लाख रूपये की लागत से निर्मित 02 प्रयोगशालाएं, मानविकी एवं विज्ञान की 02 कक्षा-कक्ष तथा प्रार्थना मंच सम्मिलित हैं।   सर्वप्रथम पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड का 40वीं वाहिनी पीएसी में आगमन पर  प्रदीप कुमार राय, सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार के सम्मेलन कक्ष में अधिकारियो/ कर्मचारियों का सामूहिक सम्मेलन लिया गया। जिसमें 40वीं वाहिनी पीएसी, एटीसी हरिद्वार, जनपद पुलिस हरिद्वार, जीआरपी, उत्तराखण्ड एवं एटीएस, हरिद्वार के अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित रहे।

कार्मिकों द्वारा व्यक्तिगत/सामूहिक समस्या रखी गयी, जिसका पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा अविलम्ब समाधान किये जाने हेतु सम्बधित को निर्देशित किया गया। पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक, पीएसी एवं सेनानायक, 40वीं वाहिनी पीएसी को 02 माह से लगातार बारिश व तूफान के कारण क्षतिग्रस्त सड़क/भवनों की मरम्मत जिला आपदा राहत कोष से किये जाने हेतु जिलाधिकारी, हरिद्वार से पत्राचार एवं समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा 40वीं वाहिनी पीएसी के बाढ़ आपदा राहत दल को भी एसडीआरएफ के भांति आपदा के समय त्वरित कार्यवाही हेतु हल्के वाहन उपलब्ध कराये जाने का आश्वासन दिया गया। पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा पुलिस कार्मिकों के कल्याणार्थ हेतु लागू की गई योजनओं जैसे  विभिन्न अस्पतालों एवं लैबों में सीजीएचएस दरों पर उपचार, विभिन्न बैंको (पीएनबी, एसबीआई एवं बैंक ऑफ बड़ोदा) में रक्षक प्लान, निवास हेतु स्मार्ट बैरकों एवं उच्चीकृत भोजनालय आदि के लिए सेनानायक, 40वीं वाहिनी पीएसी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

सम्मेलन के दौरान मंच संचालन सुरजीत सिंह पँवार, उप सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी द्वारा किया गया। वाहिनी में प्रचलित रिक्रूट आरक्षी प्रशिक्षण के निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड  द्वारा रिक्रूटों की मूलभूत सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया व रिक्रूटों की सुविधायें बढाये जाने हेतु औचित्यपूर्ण प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।उत्तराखण्ड पुलिस वाइव्स वेल्फ़ेयर एसोसिएशन (उपवा) के तत्वाधानों में वाहिनी फैमली लाईन की महिलाओं द्वारा स्वनिर्मित खाद्य उत्पाद भेेंट किये गये।  साथ ही वाहिनी फैमली लाईन की महिलाओं एवं पुलिस मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल, 40वीं वाहिनी पीएसी की छात्राओं द्वारा पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस उप महानिरीक्षक, पीएसी को उपवा द्वारा निर्मित राखी बांध कर रक्षाबन्धन पर्व मनाया गया एवं पीएमएस के प्रधानाचार्य  मनोज भट्ट द्वारा स्कूल का कलेण्डर व डायरी भेंट की गयी।

इस दौरान पुलिस पेंशनर्स कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रेम लाल शाह, उपाध्यक्ष  जेपी जुयाल, सचिव  रामेश्वर रावत,  आलम सिंह रावत एवं  सोहन लाल मुयाल एवं समाजसेवी व पर्यावरण प्रेमी डॉ0 अमन गुप्ता, गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री  तनमय वशिष्ठ, ज्योतिषाचार्य  पवन पंत, परशुराम अखाड़ा अध्यक्ष  अधीर कौशिक, भूमा निकेतन से राजेन्द्र शर्मा उपस्थित रहे। इसके उपरान्त पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा ए0टी0सी0 प्रवेश द्वारा पर गार्द हेतु नवनिर्मित गार्द रूम का लोकार्पण किया तथा गार्द रूम के समीप पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड एवं पुलिस उप महानिरीक्षक पीएसी सैक्टर, हरिद्वार द्वारा वृक्षारोपण किया गया। पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा 40वीं वाहिनी के भ्रमण के दौरान की गयी व्यवस्थाओं की प्रशंसा की गयी एवं इस हेतु वाहिनी के अधिकारी/कर्मचारियों को बधाई दी गई।उपरोक्त कार्यक्रमों के दौरान  अरूण मोहन जोशी, पुलिस उप महानिरीक्षक एटीसी/पीएसी सैक्टर हरिद्वार,  अजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार,  अजय गणपति कुम्भार, पुलिस अधीक्षक रेलवेज, हरिद्वार, श्रीमती रेखा यादव, पुलिस अधीक्षक क्राइम/ट्रैफिक, हरिद्वार,  सुरजीत सिंह पँवार, उप सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी, सुश्री अरूणा भारती, अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज, हरिद्वार,  मोहन लाल, पुलिस उपाधीक्षक एटीसी, हरिद्वार,  स्वप्निल मुयाल, सीओ सदर, हरिद्वार एवं  राकेश रावत, सीओ यातायात हरिद्वार एवं 40वीं वाहिनी पीएसी/जनपद पुलिस हरिद्वार/रेलवेज, हरिद्वार के अधिकारी/कर्मचारी एवं अपर उप निरीक्षक प्रशिक्षु एटीसी, हरिद्वार/रि0आ0, 40वीं वाहिनी पीएसी उपस्थित रहे।

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।
news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *