( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट में मुख्यमंत्री के जनपद भ्रमण कार्यक्रमों/प्रवास के दौरान परिलक्षित त्रुटियों के निराकरण के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्ष अजय सिंह सहित भाजपा जिला अध्यक्ष हरिद्वार संदीप गोयल, रूड़की अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने मा0 मुख्यमंत्री के जनपद भ्रमण के दौरान कभी-कभी जो असहज स्थिति पैदा हो जाती है, उसके सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की तथा सुझाव दिया कि प्रोटोकॉल सभी पर समान रूप से लागू होना चाहिये।

इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान जिन पदाधिकारियों को वहां नहीं होना चाहिये, वे भी मुख्यमंत्री के भ्रमण के दौरान सम्बन्धित स्थल पर पहुंच जाते हैं। यहीं बात मीडिया से जुड़े हुये प्रतिनिधियों पर भी लागू होती है। उन्होंने कहा कि मीडिया प्रतिनिधियों को केवल कार्यक्रम स्थल पर ही पहुंचना चाहिये तथा अपना पहचान पत्र अवश्य साथ में रखें।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को भी निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री के जनपद भ्रमण कार्यक्रमों/प्रवास के दौरान वे ही अधिकारी उपस्थित रहें, जो मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों की व्यवस्थाओं आदि से जुड़े हैं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) दीपेन्द्र सिंह नेगी, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी0एल0 शाह सचिव एचआरडीए उत्तम सिंह चौहान, संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की अभिनव शाह, एसपी देहात एस0पी0 सिंह, एसपी0 ट्रैफिक सुश्री रेखा यादव, एमएनए दयानन्द सरस्वती, उप जिलाधिकारी लक्ष्मीराज चौहान, उप जिलाधिकारी मनीष सिंह, एसडीएम लक्सर गोपाल चौहान,एमएनए रूड़की विजय नाथ शुक्ल,एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, सीओ सिटी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।