Bhubaneswar Big News full story luxurious palace luxury car,horse,expensive dog Odisha Slider Sometimes June 2 is in love with bread

बड़ी खबर : कभी दो जून रोटी को मोहताज़…अब आलीशान महल जैसा घर ,लग्ज़री कार ,घोड़ा ,मंहगे कुत्ते और भी बहुत कुछ। आख़िर क्या है अर्चना नाग का पूरा क़िस्सा ? Tap कर जाने

Spread the love

( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
भुवनेश्वर। आज 26 साल बाद इस लड़की के पास अपना महल जैसा घर है, जिसमें करोड़ों रुपए सिर्फ आंतरिक साज-सज्जा पर खर्च किए गए हैं। एक से एक महंगी लग्जरी कारें हैं। चार महंगी नस्ल के कुत्ते हैं और एक महंगे नस्ल का सफेद घोडा। अब आप सोच रहे होंगे कि इस गरीब लड़की ने ऐसा क्या कर दिया, जो इतनी कम उम्र में इतने पैसे बना लिए। पैसा कमाने का इसका अद्भुत फॉर्मूला खुद ओडिशा की पुलिस बता रही है।आइये जानते है इसकी पूरी राम कहानी 

ओडिशा में काला हांडी नाम की जगह है। इसे भूखा क्षेत्र भी कहते हैं। भूख से हर साल यहां सैंकड़ों मौत होती है। इसी क्षेत्र के लांजीगढ़ स्थित केसिंगा में 26 साल पहले एक लड़की पैदा हुई। मां-बाप बेहद गरीब थे। परिवार दाने-दाने को मोहताज। लड़की का नाम रखा गया अर्चना नाग। आज 26 साल बाद इस लड़की के पास अपना महल जैसा घर है, जिसमें करोड़ों रुपए सिर्फ आंतरिक साज-सज्जा पर खर्च किए गए हैं। एक से एक महंगी लग्जरी कारें हैं। चार महंगी नस्ल के कुत्ते हैं और एक महंगे नस्ल का सफेद घोडा। अब आप सोच रहे होंगे कि इस गरीब लड़की ने ऐसा क्या कर दिया, जो इतनी कम उम्र में इतने पैसे बना लिए। पैसा कमाने का इसका अद्भुत फॉर्मूला खुद ओडिशा की पुलिस बता रही है। आइए सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अर्चना की तमाम तस्वीरों के जरिए पूरा मामला समझते हैं।

दरअसल, ओडिशा की पुलिस ने हाल ही में अर्चना नाग नाम की महिला को भुवनेश्वर से गिरफ्तार किया है। उस पर जबरन वसूली और ब्लैकमेलिंग करने का आरोप है। वह कथित तौर पर राजनेताओं, बड़े बिजनेसमैन और उद्योगपतियों, फिल्म निर्माताओं और तमाम अमीर प्रभावशाली लोगों के साथ बिताए गए अंतरंग क्षणों की तस्वीरों और वीडियो के जरिए, उन्हें ब्लैकमेल करती और मोटी रकम वसूलती। 

पुलिस रिकॉर्ड में अर्चना एक ब्लैकमेलर
अर्चना की कहानी इतनी दिलचस्प है कि एक उड़िया फिल्म प्रोड्यूसर ने उसके जीवन पर पिक्चर बनाने की योजना बना डाली है। पुलिस रिकॉर्ड में अर्चना एक ब्लैकमेलर है। काला हांडी के लॉजीगढ़ में जन्मी अर्चना का पालन-पोषण उसी जिले के केसिंगा में हुआ, जहां उसकी मां काम कर रही थी। 2015 में जब अर्चना बालिग हो चुकी थी, तब परिवार सहित भुवनेश्वर आ गई और यही से उसने अपने खुराफाती दिमाग को दौड़ाना शुरू किया। 
पुलिस के अनुसार, अर्चना शुरू में एक निजी सुरक्षा फर्म के लिए काम करती थी। बाद में ब्यूटी पॉर्लर में काम करने लगी। यहां उसकी मुलाकात बालासोर जिले के जगबंधु चंद से हुई। 2018 में उसने जगबंधु से शादी कर ली। अर्चना ने ब्यूटी पॉर्लर को बाद में सेक्स का अड्डा बना दिया और यहां से बड़ा सेक्स रैकेट चलाने लगी। वहीं, जगबंधु ने सेकेंड हैंड कारों की खरीद-बिक्री का शोरूम खोल लिया था। इसके जरिए उसकी राज्य के प्रभावशाली लोगों, राजनेताओं, बिल्डरों और बिजनेसमैन लोगों से अच्छी पहचान हो गई। 

ओडिशा में इस पर हंगामा मचा
अर्चना के साथ इनमें से कुछ लोगों की तस्वीरें पिछले दिनों सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गईं, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ और अब पूरे ओडिशा में इस पर हंगामा मचा है। अर्चना अमीर और रसूखदारों को लड़कियां भेज अंतरंग फोटो खिंचवा लेती थी  पुलिस ने दावा किया है कि अर्चना ने कई अमीर और प्रभावशाली लोगों से दोस्ती कर ली थी। वह उन्हें जरूरत के समय लड़कियां भेजती थी और इन लड़कियों के साथ उन अमीरों-रसूखदारों की अंतरंग क्षणों वाली फोटो चुपके से खींचकर रख लेती थी, जिससे बाद में ब्लैकमेल करते हुए पैसे कमाए जाएं। 
इस पूरे मामले में उड़िया फिल्मों के कुछ फिल्म प्रोड्यूस भी शिकार हो गए। इन्हीं में से एक ने कुछ दिन पहले नया पल्ली थाने में शिकायत की थी। फिल्म निर्माता ने आरोप लगाया था कि अर्चना ने अन्य लड़कियों के साथ उसकी तस्वीरें दिखाने की धमकी दी और ऐसा करने से रोकने के बदले तीन करोड़ रुपए की मांग की है। यह सुनने के बाद पुलिस के होश उड़ गए। अधिकारियों ने शिकायत की जांच की और पूरा मामला खुला तो 6 अक्टूबर को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 

कभी सेक्स रैकेट भी चलती थी अर्चना 
पुलिस ने आरोप लगाया है कि अर्चना राज्य में बड़े स्तर पर सेक्स रैकेट चला रही थी। अब एक अन्य उड़िया फिल्म निर्माता, जिसका नाम श्रीधर मार्था है, को अर्चना की रियल स्टोरी इतनी पसंद आई कि उसे वह रील स्टोरी में बदलना चाहता है। पुलिस ने आर्थिक अपराध शाखा से अर्चना के ब्लैकमेलिंग मामले से जुड़े वित्तीय मुद्दों की जांच करने का आग्रह किया है। पुलिस की ओर से किए गए एक आंतरिक मूल्यांकन से पता चला है कि अर्चना और उसके पति जगबंधु ने 2018 से 2022 तक केवल चार वर्षों में 30 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित की है। 

सेक्स, पैसे और धोखे की इस कहानी में अब राजनीति भी अपनी भूमिका निभाने लगी 
भुवनेश्वर के डीसीपी प्रतीक सिंह के अनुसार, इस सिलसिले में अर्चना के खिलाफ अब तक केवल दो मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर अन्य ब्लैकमेल पीड़ित उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हैं, तो पुलिस कार्रवाई शुरू करेगी। पुलिस अर्चना के बैंक स्टेटमेंट की जांच भी कर रही है। सेक्स, पैसे और धोखे की इस कहानी में अब राजनीति भी अपनी भूमिका निभाने लगी है। 
राज्य में विपक्षी दल कांग्रेस विधायक एसएस सलूजा ने दावा किया कि सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के सांसदों और मंत्रियों के साथ उनके संबंध का खुलासा किया जाए तो ओडिशा में 22 साल पुरानी नवीन पटनायक सरकार गिर सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि जाल में फंसे सत्तारूढ़ दल के विधायकों, मंत्रियों और युवा नेताओं को बचाने का प्रयास किया जा रहा है और ऐसा ही पहले कुछ अन्य मामलों में भी किया गया था। 

अर्चना के नेटवर्क में  विधायकों और मंत्रियों सहित राजनीतिक नेता, जिनमें से ज्यादातर बीजद के
वहीं, भाजपा की भुवनेश्वर इकाई के अध्यक्ष बाबू सिंह ने भी यह दावा किया कि 18 विधायकों और मंत्रियों सहित 25 राजनीतिक नेता, जिनमें से ज्यादातर बीजद के थे, अर्चना के नेटवर्क में थे। वैसे, इन आरोपों को खारिज करते हुए बीजद ने कांग्रेस और भाजपा से इस बात का सबूत देने को कहा कि उसके नेता इस मामले में शामिल थे।

पढ़े Hindi News ऑनलाइन और देखें News 1 Hindustan TV  (Youtube पर ). जानिए देश – विदेश ,अपने राज्य ,बॉलीबुड ,खेल जगत ,बिजनेस से जुडी खबरे News 1 Hindustan . com पर। आप हमें Facebook ,Twitter ,Instagram पर आप फॉलो कर सकते है। 
सुरक्षित रहें , स्वस्थ रहें।
Stay Safe , Stay Healthy
COVID मानदंडों का पालन करें जैसे मास्क पहनना, हाथ की स्वच्छता बनाए रखना और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचना आदि।


news1 hindustan
अब आपका अपना लोकप्रिय चैनल Youtube सहित इन प्लेट फार्म जैसे * jio TV * jio Fibre * Daily hunt * Rock tv * Vi Tv * E- Baba Tv * Shemaroo Tv * Jaguar Ott * Rock Play * Fast way * GTPL केबल नेटवर्क *Top Ten खबरों के साथ देखते रहे News 1 Hindustan* MIB ( Ministry of information & Broadcasting, Government of India) Membership
http://news1hindustan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *